बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल और ससुराल वालों के साथ मनायी गयी पहली होली की तस्वीरें साझा की हैं।
कटरीना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उन्हें विक्की के पिता शाम कौशल, मां वीणा कौशल तथा भाई सन्नी के साथ देखा जा सकता है।
सबके चेहरों पर गुलाल लगा है और सभी मुस्करा रहे हैं। एक तस्वीर में कटरीना के गाल पर वीणा गुलाल लगा रही हैं।
कटरीना और विक्की की शादी गत साल दिसंबर में राजस्थान में बड़े धूधाम से हुई थी। शादीशुदा जोड़े के रूप में यह दोनों की पहली होली है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS