बालीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री कैटरीना कैफ को मिला है स्मिता पाटिल सम्मान। कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल अवार्ड के लिए नामिनेट किया गया था जिसके बाद फाइनली उन्होंने ये अवार्ड हासिल कर लिया है। कैटरीना कैफ को ये अवार्ड सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया है। मंत्री नितिन गडकरी ने कैटरीना कैफ को ये सम्मान दिया। इस अवार्ड को पाकर स्टार कैटरीना कैफ बहुत खुश हैं। दरअसल ये सम्मान बालीवुड में उनके उनके खास मुकाम को दर्शाता है जो जिसके जरिए उन्होंने करीब एक दशक से दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
स्मिता पाटिल अवार्ड हर साल एक अभिनेत्री को दिया जाता है जिसने सिनेमा में कोई अहम योगदान दिया हो। हालांकि कैटरीना के नाम को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे थे कि क्या वाकई कैटरीना कैफ इस अवार्ड के योग्य हैं। ट्विटर पर कुछ आलोचको ने ये कैटरीना को इस सम्मान दिए जाने की आलोचना की थी। मगर इस सबके बावजूद कैटरीना की मकबूलियत को देखते हुए उको ही ये सम्मान दिया गया है।
दरअसल कहा जा रहा था कि कैटरीना इस काबिल नहीं हैं कि उनको स्मिता पाटिल अवार्ड से नावाज जाए। दूसरी तरफ ये भी सच है कि कटरीना आज बालीवुड में कमरशियल फिल्मों के हिट की गारंटी हैं। कैटरीना की बार बार देखो भी सिद्वार्थ मल्होत्रा से ज्यादा कैटरीना के कंधों पर थी और दर्शकों में उनके काले चश्मे का उत्साह भी कम नहीं था। वहीं ट्विटर पर आलोचकों की दलिल है की कोई स्मिता पाटिल कैसे हो सकता है।
Source : News Nation Bureau