शाहरुख खान को किस करने को लेकर कैटरीना ने दिया ये फनी जवाब

हाल ही में जीरो का नया गाना हुस्न परचम रिलीज हुआ है. जिसमें कैटरीना ने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.

हाल ही में जीरो का नया गाना हुस्न परचम रिलीज हुआ है. जिसमें कैटरीना ने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शाहरुख खान को किस करने को लेकर कैटरीना ने दिया ये फनी जवाब

बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का प्रमोशन शाहरुख काफी जोर-शोर से कर रहे हैं. शाहरुख के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने सुपरस्टार होने के बावजूद अब तक अपनी भी किसी भी को-स्टार को ऑनस्क्रीन किस नहीं किया है.

Advertisment

हाल में शाहरुख की को-स्टार कैटरीना कैफ से एक रिपोर्टर ने सवाल पूछ उन्हें बहुत ही अजीब स्थिति में डाल दिया. कैटरीना से रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वह खुद को लकी फील कर रही हैं कि वह शाहरुख को ऑनस्क्रीन किस करने वाली पहली एक्ट्रेस हैं.

इस पर कैटरीना ने इस सवाल का बहुत ही मजाकिया जवाब देते हुए कहा कि कौन कहता है कि मैं लकी हूं. वह लकी हैं. इन दिनों कैटरीना कैफ फिल्म 'जीरो' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें वह फिल्म 'जब तक है जान' के सह-कलाकारों शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ दिखेंगी.

बता दें कि हाल ही में जीरो का नया गाना हुस्न परचम रिलीज हुआ है. जिसमें कैटरीना ने अपने डांस का जलवा बिखेरा है. फिल्म जीरो में शाहरुख खान को बौने बउआ सिंह के किरदार में दिखेंगे. वहीं कैटरीना कैफ बॉलीवुड सुपरस्टार बाबिता कुमारी के रोल में नजर आएंगी, जिनके लोग दीवाने हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी हिट रहा है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

hindi news Shah Rukh Khan Katrina Kaif bollywood kissing funny zero onscreen
Advertisment