शाहरुख की डार्क सेल्फी से परेशान कैटरीना कैफ, 'जीरो' में आएंगे साथ नजर

बॉलीवुड सितारा शाहरुख खान ने बताया कि आगामी फिल्म 'जीरो' की सह-कलाकार कैटरीना कैफ उनकी नई डार्क सेल्फी से परेशान हैं।

बॉलीवुड सितारा शाहरुख खान ने बताया कि आगामी फिल्म 'जीरो' की सह-कलाकार कैटरीना कैफ उनकी नई डार्क सेल्फी से परेशान हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
शाहरुख की डार्क सेल्फी से परेशान कैटरीना कैफ, 'जीरो' में आएंगे साथ नजर

बॉलीवुड सितारा शाहरुख खान ने बताया कि आगामी फिल्म 'जीरो' की सह-कलाकार कैटरीना कैफ उनकी नई डार्क सेल्फी से परेशान हैं।

Advertisment

शाहरुख ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "कैटरीना कैफ, मेरी डार्क सेल्फी से बहुत परेशान हुईं, फोटोग्राफी गेम को उन्होंने खुद सुधारा। यह फोटो लेना उनके अद्भुत प्यार का नमूना है।"

शाहरुख ने डार्क सेल्फी ट्वीट करते हुए बुधवार को लिखा, "मैंने 'जीरो' की शूटिंग के लिए जाते हुए तस्वीर ली थी। ट्रैफिक में इतना समय लग गया कि इसके सारे रंग ही उड़ गए।"

'जीरो' आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित है। इसमें अनुष्का शर्मा भी हैं।

फिल्म के टीजर में शाहरुख एक बौने के रूप में नजर आ रहे हैं, जो बॉलीवुड की फिल्मों के शौकीन हैं।

यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: 'धड़क' के सेट पर वापस आईं जाह्नवी कपूर, वायरल हो रहा ये VIDEO

Source : IANS

Anushka sharma Katrina Kaif Shah Rukh Khan zero movie
Advertisment