कैटरीना कैफ नहीं मानतीं कि उन्होंने सलमान खान की 'भारत' को बचाया, इस वजह से साइन की फिल्म

प्रियंका चोपड़ा के फिल्म से बाहर जाने के बाद कैटरीना ने अंतिम समय में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' का हिस्सा बनना स्वीकार किया है।

प्रियंका चोपड़ा के फिल्म से बाहर जाने के बाद कैटरीना ने अंतिम समय में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' का हिस्सा बनना स्वीकार किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कैटरीना कैफ नहीं मानतीं कि उन्होंने सलमान खान की 'भारत' को बचाया, इस वजह से साइन की फिल्म

कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का कहना है कि वह ऐसा नहीं सोचतीं कि ऐन मौके पर अली अब्बास की फिल्म 'भारत' का हिस्सा बनकर उन्होंने इस प्रोजेक्ट को 'बचाया' है।

Advertisment

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा के फिल्म से बाहर जाने के बाद कैटरीना ने अंतिम समय में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' का हिस्सा बनना स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने स्वैग के साथ किया भारत की जिंदगी में कैटरीना कैफ का स्वागत

अंतिम समय में उन्होंने कितने बेहतरीन तरीके से 'भारत' को बचा लिया। इस पर कैटरीना ने कहा, 'ऐसा नहीं है। मैं इसे इस तरीके से नहीं देखती हूं। अली अब्बास जफर मेरे बहुत प्यारे दोस्त हैं। हमने एक दूसरे के साथ इससे पहले 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'टाइगर जिंदा है' में काम किया है। दोनों फिल्में बेहद सफल रही हैं। सबसे महत्वपूर्ण है कि मेरा दोनों फिल्मों में काम करने का बेहतर अनुभव रहा है।'

कैटरीना ने कहा कि दूसरी सभी फिल्मों की तरह ही मैंने भारत को भी इसकी स्क्रिप्ट के आधार पर चुना है।

35 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने खुद के लिए जो भूमिकाएं चुनी हैं, वे पूरी तरह स्क्रिप्ट और फिल्म में मेरे किरदार पर आधारित हैं।'

ये भी पढ़ें: महिलाएं हो जाएं सावधान, बढ़ रहे हैं फेफड़े के कैंसर के मामले

Source : IANS

Salman Khan Katrina Kaif Priyanka Chopra Bharat
      
Advertisment