Merry Christmas: कैटरीना कैफ और विजय की नई फिल्म का पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

निर्माताओं ने दो अलग-अलग पोस्टर के साथ तारीख का ऐलान किया है. यह फिल्म पहले ये फिल्म क्रिसमस वीक से पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Katrina Kaif Vijay Sethupathi

Katrina Kaif Vijay Sethupathi( Photo Credit : social media)

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) स्टारर मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये साल की सबसे ज्यादा इंतजार करने वाली फिल्मों में से एक हैं. दर्शक श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म के लिए और भी अधिक उत्साहित हैं क्योंकि कैटरीना और विजय पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ आ रहे हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज में एक बार फिर बदलाव किया गया है.श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब 15 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी. निर्माताओं ने दो पोस्टर के साथ नई रिलीज तारीख का ऐलान किया है- एक हिंदी में और दूसरा तमिल में.

Advertisment

ये अब 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, इसे हिंदी और तमिल में एक साथ शूट किया गया है और निर्माताओं ने दो अलग-अलग पोस्टर के साथ तारीख का ऐलान किया है. यह फिल्म पहले ये फिल्म क्रिसमस वीक से पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)

ये भी पढ़ें-Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण को नहीं पसंद है रणवीर सिंह की ये बात, वीडियो में किया खुलासा

दो प्रोडक्शन हाउस का है जुड़ाव

'मेरी क्रिसमस' के ऐलान के बाद से ही इसमें फैंस की दिलचस्पी बढ़ गई थी. यह तथ्य कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे, फैंस की उम्मीदों को बढ़ाने के लिए काफी था.  इसके साथ यह तथ्य भी जुड़ा है कि श्रीराम राघवन, जो पहले 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी फिल्में बना चुके हैं, इसका निर्देशन कर रहे हैं. हिंदी वर्जन में को-स्टार संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं, जबकि तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tips Tamil (@tipstamilofficial)

फिल्म में एक बाल कलाकार परी का भी परिचय दिया गया है. अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे रोमांचक कैमियो में नजर आ रहे हैं. रमेश तौरानी और जया तौरानी,  संजय राउत्रे ,  केवल गर्ग द्वारा निर्मित, टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स दो प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस का सहयोग है.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News Katrina Kaif Vijay Sethupathi stuntman Vijay Sethupathi Latest Hindi news katrina kaif and vijay sethupati news Merry Christmas
      
Advertisment