/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/01/84-khas.jpg)
इसाबेल और कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने खूबसूरत फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की। एक मैगज़ीन कवर के फोटोशूट में कैटरीना पहली बार अपनी बहन के साथ ब्राइडल अवतार में नज़र आईं।
तस्वीरों में इसाबेल और कैटरीना ब्राइडल लुक में कहर ढहा रहीं है। इस तस्वीर को कैटरीना के फैंस खूब पसंद कर रहे है और तारीफों से कमेंट बॉक्स को गुलज़ार कर दिया है।
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Mar 31, 2018 at 6:56am PDT
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Mar 31, 2018 at 1:32am PDT
इसाबेल भी अपनी बहन कैटरीना की राह पर चल पड़ी है और जल्द बॉलीवुड में नई पारी खेलने जा रही है। इसाबेल सूरज पंचोली के साथ फिल्म टाइम टू डांस से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखेंगे।
और पढ़ें: सुपरस्टार महेश बाबू ने कहा, 'आई डॉन्ट नो' को एंथम बनाएं'
A post shared by Isabelle Kaif (@isakaif) on Jan 31, 2018 at 10:11am PST
इस फिल्म का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है। वहीं कैटरीना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' और 'ज़ीरो' में नज़र आएंगी।
और पढ़ें: अजय देवगन की 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर हिट, 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म
Source : News Nation Bureau