/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/05/79-cvbb.jpg)
हॉलीवुड स्टार एमा वॉटसन (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साली की बच्ची के साथ हत्या और बलात्कार ने हर किसी को झकझोर दिया था।
इस केस में मुकदमा लड़ रहीं वकील दीपिका सिंह राजवत बच्ची के परिवार के साथ खड़ी रहीं। आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों ने भी वकील की तारीफ की।
इस फेहरिस्त में मशहूर हॉलीवुड स्टार एमा वॉटसन का नाम जुड़ गया है। एमा ने ट्विटर पर दीपिका सिंह राजवत की फोटो शेयर की और उन्हें शक्तिशाली महिला बताया।
एमा के इस ट्वीट को 24 हज़ार लिखे मिले और कई लोगों ने इसे रीट्वीट किया।
All power to Deepika Singh Rajawat ✊🏻https://t.co/sZzDVcIFNo
— Emma Watson (@EmmaWatson) May 3, 2018
और पढ़ें: कठुआ रेप पीड़िता की वकील बोलीं, हो सकती है मेरी हत्या और रेप
दीपिका सिंह राजवत की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। लोगों ने उन्हें मज़बूत इरादों वालीं सशक्त महिला बताकर खूब तारीफ की।
दीपिका की ये वायरल फोटो स्मम्ले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के बाहर ली गई है। ख्रबरें आई थी कि वकील दीपिका पर केस छोड़ने का काफी दबाव बनाया था लेकिन उसके बावजूद वे डटी रहीं।
दीपिका ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि 'मेरा बलात्कार भी हो सकता है। मेरा कत्ल भी किया जा सकता है और शायद मुझे प्रैक्टिस भी नहीं करने दे।
और पढ़ें: सुरवीन चावला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, लाखों रुपये ठगने का आरोप
Source : News Nation Bureau