फिल्म 'बाहुबली' के कटप्पा हुए कोविड पॉजिटिव

फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा के नाम से फेमस साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सत्यराज (Sathyaraj) कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. इस खबर के के आने बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं.

फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा के नाम से फेमस साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सत्यराज (Sathyaraj) कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. इस खबर के के आने बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
kattapa

Sathyaraj( Photo Credit : social media)

कोरोना (Covid) के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. कुछ समय पहले इस संक्रमण में काफी हद तक सुधार आया था. लेकिन एक बार फिर से इस महामारी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इस बिमारी से कोई भी अछूता नहीं है. बॉलीवुड सितारे तक इसके चपेट में आ चुके हैं. जिसमें कई बड़ूी हस्ती के नाम शामिल है. कुछ समय पहले ही करीना कपूर खान, एकता कपूर भी इस महामारी के चपेट में आ गई थी. हलांकि अब वो ठीक है.

यह भी जानें -  सनी लियोनी का खुलासा मीका सिंह की शादी की दी जानकारी

Advertisment

आपको बता दें, इस बार फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा (Sathyaraj)  के नाम से फेमस साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सत्यराज (Sathyaraj) कोविड पॉजिटिव (Katappa Of The Film 'Bahubali' Turns Covid Positive)  हो गए हैं. इस खबर के के आने बाद उनके (Sathyaraj)  फैंस काफी परेशान हो गए हैं. खबर तो यहां तक आ गई है कि उनकी (Sathyaraj)  सेहत बिगड़ गई है. शूटिंग के दौरान सत्यराज (Sathyaraj) कोरोना संक्रमित हो गए तो वह नॉर्मल थे. रिपोर्ट आने के बाद वह (Sathyaraj)  होम आइसोलेशन में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें (Sathyaraj)  अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

Katappa Of The Film 'Bahubali' Turns Covid Positive Film 'Bahubali covid positive Sathyaraj
Advertisment