कासगंज हिंसा की चपेट में आए फरहान अख्तर, 'गलत बयान' सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के कासगंज विवाद की आग की चपेट में बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर भी आ गए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
कासगंज हिंसा की चपेट में आए फरहान अख्तर,  'गलत बयान' सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

फरहान अख्तर का 'गलत बयान' सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी की रैली पर हुई पत्थरबाजी और झड़प ने साम्प्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए जिसमें हर समुदाय एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलता दिखा। इस विवाद की आग की चपेट में बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर भी आ गए।

Advertisment

दरअसल फरहान अख्तर के नाम से सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में फरहान अख्तर की फोटो बनी हुई है और एक बयान लिखा हुआ है। उसमें लिखा है, '26 जनवरी को जुमा था, क्या हिंदुओं को उस दिन मुस्लिम बाहुल्य इलाके से तिरंगा यात्रा निकालने और वंदेमातरम के नारे लगाने से नहीं बचना चाहिए था।'

और पढ़ें: ब्लू से नारंगी नहीं होगा आपके पासपोर्ट का रंग, विपक्ष ने किया था विरोध

इसी बयान को लेकर फरहान अख्तर ने ट्विटर इंडिया से इस यूजर की शिकायत की है। फरहान ने ट्विटर को लिखा- ये एक फर्जी ट्वीट है, इस ट्वीट में मेरे नाम से जो बयान दिखाया जा रहा है वैसा मैंने कभी बोला ही नहीं। कृपया इस यूजर के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।

फरहान द्वारा ट्विटर इंडिया से उस ट्वीट की शिकायत करने के बाद यूजर ने उस ट्वीट को डिलीट कर लिया है। हालांकि दूसरे यूजर्स ने उसके ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले रखा था। इसी स्क्रीनशॉट के आधार पर अन्य यूजर्स भी ऐसा ट्वीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फरहान अख्तर ने अपने फैंस के लिए भी एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में फरहान ने लिखा- आप लोग सोशल मीडिया पर दिखी किसी भी खबर पर कोई धारणा बनाने में खूब सतर्कता बरतें। कुछ असामाजिक तत्व जी जान से नफरत फैलाने में लगे हुए हैं। आप सावधान रहें और किसी भी खबर पर अपनी राय बनाने से पहले या प्रतिक्रिया देने से पहले उसकी रिसर्च जरूर कर लें।

और पढ़ें: कासगंज हिंसा: बीजेपी नेताओं ने कहा, 'पाकिस्तान समर्थक' और 'देशद्रोही' थे हमले के पीछे

Source : News Nation Bureau

Farhan Akhtar Troll Social Media kasganj violence Viral Pic
      
Advertisment