logo-image

Karwa Chauth 2020: बॉलीवुड के ये गाने आपके करवा चौथ को बना देंगे खास, देखें Video

बॉलीवुड की भी कई फिल्मों और गानों में करवा चौथ के त्योहार को काफी महत्व दिया जाता है. हम आपके लिये करवा चौथ स्पेशल (Karwa Chauth Songs) 5 बेहतरीन गाने लाए हैं

Updated on: 04 Nov 2020, 12:05 PM

नई दिल्ली:

Karwa Chauth 2020 Top 5 Song: अक्टूबर के महीने से ही देशभर में त्योहार का सीजन शुरू हो गया है. नवरात्री के बाद अब लोगों को दीपावली का इंतजार है. वहीं सुहागिनों को करवा चौथ (Karwa Chauth 2020) का त्योहार भी आज 4 नवंबर को है. देश में यह त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. बॉलीवुड की भी कई फिल्मों और गानों में करवा चौथ के त्योहार को काफी महत्व दिया जाता है. हम आपके लिये करवा चौथ स्पेशल (Karwa Chauth 2020) 5 बेहतरीन गाने लाए हैं. यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें: PHOTO: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने भरी महफिल में किया Kiss, हैरान रह गए लोग

गाना- चांद छुपा बादल में

गाना- बोले चूड़ियां बोले कंगना

गाना- चांद और पिया

गाना- घर आजा परदेसी

गाना- हाथों में पूजा की थाली

बता दें कि करवा चौथ (Karwa Chauth 2020) का व्रत 4 नवंबर, बुधवार को रखा जाएगा. यह त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. करवा चौथ के दिन सुहागिन औरतें सुबह-सुबह उठकर  स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लेती हैं. करवा चौथ (Karwa Chauth 2020) का व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है जिसे चांद निकलने तक रखा जाता है.