Kartik Aaryan: फातिमा सना शेख को डेट कर चुके हैं कार्तिक, इन एक्ट्रेस के साथ भी रहा है अफेयर

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) बॉलीवुड के जाने माने एक्टर में से एक हैं, हाल ही में उनकी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Kartik Aryan and fatima shaikh

Kartik Aryan and fatima shaikh( Photo Credit : social media)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) बॉलीवुड के जाने माने एक्टर में से एक हैं, हाल ही में उनकी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई. फिल्म में भले ही कार्तिक का रोल छोटा हो, लेकिन उन्होंने अपने रोल के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं अब कार्तिक की पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो इन दिनों एक्टर सिंगल है, लेकिन एक समय था जब वो किसी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे. कार्तिक आर्यन और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) एक समय में रिलेशनशिप में थे और दोनों पहली फिल्म 'आकाश वाणी' के दौरान मिले थे.

Advertisment

यह कार्तिक थे जिन्हें नुसरत भरुचा के साथ पेयर किया गया था, लेकिन फातिमा ने भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि रिश्ता बहुत छोटा था, उनकी दोस्ती लंबे समय तक चली, और वे अब भी अच्छे दोस्त हैं. कार्तिक और फातिमा की दोस्ती तब चर्चा में आई जब कार्तिक ने अपनी पहली फिल्म और फातिमा के हुड वाले दिनों की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं.

फातिमा को इस बात का लगा बुरा

वहीं हाल ही में एक इंटरेक्शन के दौरान फातिमा से कार्तिक की दोस्ती को लेकर सवाल किया गया था. उन्होंने कहा, जिस पर उसने जवाब दिया, "कार्तिक का है, जब भी दिख रहा है तो 'हेलो, हाय, आप कैसे हैं' हो जा रहा है. लेकिन उसका वही है, उनके जो फोटो खींचे मैंने बचपन में, वो आज भी वही फोटो इंस्टाग्राम पर डालते हैं, और क्रेडिट नहीं देते. वह कभी भी मुझे फोटो के लिए क्रेडिट नहीं देता है, और मैं बहुत अच्छी तस्वीरें क्लिक करती हूं. हर फोटोग्राफर को यह महसूस होता है. जब भी आप फोटोग्राफर्स को उचित क्रेडिट नहीं देते हैं, तो हमें बहुत बुरा लगता है. दंगल से पहले, मैं ही तो फोटो खींचती थी, मेरे को बहुत बुरा लगता है."

इस बीच, कार्तिक को पहले कई एक्ट्रेसस के साथ जोड़ा गया था, और उनमें से एक सारा अली खान और अनन्या पांडे थीं. लिंक-अप और अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए, कार्तिक आर्यन ने प्रतिक्रिया दी थी कि इन सब चीजों का उनपर क्या प्रभाव पड़ा और उन्होंने इससे कैसे निपटना सीखा. बॉलीवुडलाइफ से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर कोई कहानीकार है और कभी-कभी उन्हें हंसी भी आती है कि वे यह सब कहां से सोचते हैं.  

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Newsnationtv.com/topic/exitpollwithnn

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News kiara advani and kartik aryan in did show Kartik Aryan Love Affair kartik aryan relationship national Entertainment news kartik aryan girlfriend Latest Hindi news Bollywood News
      
Advertisment