Kartik Aryan Marriage: शादी कर रहे हैं कार्तिक, ढोल-नगाड़ों के साथ सुनाई खबर!

अथिया शेट्टी-केएल राहुल और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के बाद अब लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में जल्द ही एक और शादी होने वाली है.

अथिया शेट्टी-केएल राहुल और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के बाद अब लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में जल्द ही एक और शादी होने वाली है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Kartik aryan

कार्तिक आर्यन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अथिया शेट्टी-केएल राहुल और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के बाद अब लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में जल्द ही एक और शादी होने वाली है. यह शादी होगी चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन की. अपनी शादी को लेकर यह बड़ी खबर खुद कार्तिक आर्यन ने ही शेयर की. कार्तिक ने जी सिने अवॉर्ड में शादी को लेकर कमेंट किया. अब यहां भले ही उन्होंने एक्ट के हिस्से के तौर पर यह बात की हो लेकिन कुछ भी कहना मुश्किल है. क्या पता उनके दिमाग में वाकई शादी को लेकर कोई खयाल आया हो और वह शादी करना चाहते हैं. करना चाहते हों तो और भी अच्छा हमें कुछ और खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. अब दूल्हा तो हमें पता है लेकिन आखिर कार्तिक की दुल्हन कौन होगी? इस सवाल पर अभी सबसे बड़ा क्वेश्चन मार्क लगा हुआ है. खैर इस सवाल का जवाब तो जब मिलना होगा मिल ही जाएगा लेकिन यह साफ हो चुका है कि कार्तिक चाहते हैं कि जल्द से जल्द शहनाई बजे.

Advertisment

कार्तिक आर्यन ने 18 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में आप कार्तिक आर्यन को जी सिने अवॉर्ड के मंच पर ढोल नगाड़ों के साथ एंट्री करते देख सकते हैं. इसके बाद कार्तिक कहते हैं, 'हंसते-हंसते, सबको नमस्ते. आप सब सोच रहे होंगे मैं बैंड बाजा लेकर क्यों आया हूं. अब देखिए ना बॉलीवुड में एक बाद एक सबके बैंड बज रहे हैं. सभी घोड़ी चढ़ रहे हैं, सबके विकेट गिट रहे हैं लेकिन एक विकेट अब तक नहीं गिरा. ऐलिजिबल सिंगल क्लब में आखिर रह कौन गया? मैं, लेकिन अब मौसम बदल रहा है ये सख्त लौंडा भी पिघल रहा है. मैंने भी सोचा शादी का लड्डू खाकर देख ही लेता लूं. प्यार का पंचनामा तो कर लिया, अब शादी का पंचनामा भी कर लेता हूं. इसलिए सबके सामने इस मंच को साक्षी मानकर आज मैं अपने सारे फैंस और इंडस्ट्री को ये न्यूज देना चाहता हूं कि मैं शादी करने जा रहा हूं.' कार्तिक आर्यन की बातें सुनकर सभी ठहाके लगाते नजर आए.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

सोशल मीडिया पर सलाह देने लगे लोग

कार्तिक के फैन श्रेय ने लिखा, भाई आप कृति सैनन से शादी कर लो. जोड़ी खूब जमेगी. चिराग ने लिखा, कार्तिक कोई लड़की ना मिले तो बता देना. मैं मदद कर दूंगा. शिखा ने लिखा, उफ्फ कार्तिक ये बात दिल तोड़ रही है. जिस दिन शादी की तस्वीरें आएंगी उस दिन तो जलजला आ जाएगा.

Kartik Aryan
      
Advertisment