कभी भी सारा और खुद के बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की है : कार्तिक

अभिनेता ने अपनी और 'लव आजकल' की सह-कलाकार के समीकरण पर जूम चैनल पर प्रसारित होने वाले चैट शो 'बाई इन्वाइट ओनली' पर खुल कर बात की.

अभिनेता ने अपनी और 'लव आजकल' की सह-कलाकार के समीकरण पर जूम चैनल पर प्रसारित होने वाले चैट शो 'बाई इन्वाइट ओनली' पर खुल कर बात की.

author-image
Nihar Saxena
New Update
कभी भी सारा और खुद के बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की है : कार्तिक

सारा की बात से हैरान रह गए थे कार्तिक.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryaan) ने भले ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) द्वारा खुद पर क्रश (Crush) होने की बात को स्वीकार करते हुए उसे प्यारा कहा, लेकिन उन्होंने कभी भी सारा और खुद के बारे में मीडिया से बात नहीं की. अभिनेता ने अपनी और 'लव आजकल' की सह-कलाकार के समीकरण पर जूम चैनल पर प्रसारित होने वाले चैट शो 'बाई इन्वाइट ओनली' पर खुल कर बात की. शो के हैशटैगनथिंगटूहाइड सेगमेंट के दौरान कार्तिक ने अपने और सारा के बारे में स्पष्टीकरण दिया.

यह भी पढ़ेंः अर्जुन को दिल और खुशी को किसने बताया आंखों का तारा...

Advertisment

अभिनेता ने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि मैं किसी के साथ डेट पर जाना चाहता हूं. मुझे लगातार दूसरे लोगों के बारे में पूछा जा रहा था जो मेरे साथ डेट पर जाना चाहते थे. मैंने सारा और मेरे बारे में कभी मीडिया से बात नहीं की है. जब सारा ने अपनी भावना व्यक्त की, तो ऐसा पहली बार था कि एक कलाकार ने खुले तौर पर एक कलाकार के लिए अपनी पसंद का इजहार किया.'

यह भी पढ़ेंः Filmfare 2020: गली बॉय का रहा जलवा, 10 पुरस्कार किए अपने नाम

अभिनेता ने कहा, 'मेरे ख्याल से यह काफी प्यारा और स्वाभाविक था.'

Source : IANS

crush bollywood Kartik Aryaan Sara Ali Khan
Advertisment