Advertisment

'पुरुषों से ज्यादा औरतें करती हैं...', बॉलीवुड कलाकारों को लेकर ये क्या बोल गए कार्तिक आर्यन?

बॉलीवुड में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की सैलरी को लेकर तो हमेशा ही मुद्दा उठता रहा है, लेकिन जो बात कार्तिक आर्यन ने कही है वो मुद्दा पहले कभी किसी ने नहीं कहा. 

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Kartik Aaryan

Kartik Aaryan ( Photo Credit : @kartikaaryan)

Kartik Aaryan News: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन कुछ समय से अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन कार्तिक की एक्टिंग और उनके कमाल के ट्रांसफॉर्मेशन की जरूर तारीफ हुई. वहीं, अब दीवाली के मौके पर कार्तिक की फिल्म  'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiya 3) रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने काम को लेकर ऐसी बात कह दी है कि उनका बयान मिनटों में छा गया.दरअसल, बॉलीवुड में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की सैलरी को लेकर तो हमेशा ही मुद्दा उठता रहा है, लेकिन जो बात कार्तिक ने कही है वो मुद्दा पहले कभी किसी ने नहीं कहा. 

Advertisment

महिलाएं होती हैं ज्यादा मेहनती- कार्तिक

'बी अ मैन यार' पॉडकास्ट में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर बात की, वहीं फिल्म में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को लेकर बात करते हुए एक्टर ने कहा- 'मैंने ये पहले तो कभी नहीं कहा, लेकिन मैंने अपनी महिला को-एक्ट्रेस से एक चीज सीखी है. बहुत मेहनत करनी पड़ती है. हम लोगों से ज्यादा. उनके लिए ये सिर्फ टैलेंट और दिखावे के बारे में नहीं है. बाल संवारते हुए और उसी समय एक्सप्रेशन देते हुए और सीन के बारे में सोचते हुए ये सब एक साथ करना काफी मुश्किल होता है.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

Advertisment

मैं नर्वस हो जाऊंगा- कार्तिक

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा- 'महिलाओं के लिए एक्टिंग के दौरान काफी चीजें होती हैं. अगर मुझे ये सब करना पड़े तो मैं नर्वस हो जाऊंगा. मैं अपनी एक्टिंग पर फोकस ही नहीं कर पाऊंगा. मुझे ये एहसास हुआ कि उनका सोचने का दायरा काफी ब्रॉड होता है. उनकी मेहनत उससे ज्यादा होती है जितना कि हम हम फील करते हैं.' फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक के अलावा अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन (Vidya Balan) भी हैं. बता दें, कुछ समय पहले चंदू चैंपियन फिल्म के दौरान कार्तिक ने बॉलीवुड को लेकर कहा था कि उनका इस इंडस्ट्री में कोई दोस्त नहीं है. वो बस अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Advertisment

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News बॉलीवुड न्यूज Entertainment News in Hindi Entertainment News कार्तिक आर्यन Kartik Aaryan News मनोरंजन की खबरें Kartik Aaryan Movies Kartik Aaryan
Advertisment
Advertisment