कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग हुई शूरू

कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग हुई शूरू

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
KARTIK ARYAN

KARTIK AARYAN( Photo Credit : NewsNationTV)

कार्तिक(KARTIK) को उनकी फिल्मों के साथ -साथ उनके कम समय में काफी ज्यादा शोहरत हासिल करने के लिए भी जाना जाता है .और अब  कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म Bhool Bhulaiya 2 के लिए चर्चा में है. एक्टर  कार्तिक आर्यन और तब्बू ने अपनी आने  फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग की शुरूआत कर दी है, जो कोविड-19 की वजह से काफी समय से रुकी हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है.  इसकी खबर लोगो को  कार्तिक की इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर से मिला है.  तस्वीर में कार्तिक को  तब्बू के साथ पोज करते देते हुए देखा जा सकता है.  कार्तिक  इस पिक्चर  मे काफी  ज्यादा कूल दिख रहे थे, साथ ही तब्बू  भी बहुत  खुश नजर आ रही थी. ये पिक्चर फिल्म के सेट की है.कार्तिक ने फिल्म को शेयर करते हुए लिखा,"बिगिन अगेन, भूल भुलैया 2." साथ ही कार्तिक ने एक घोस्ट वाला इमोजी भी एड किया है. कार्तिक के  पोस्ट पड़ते ही कई सेलेब्स और उनके फैंस ने लाइक और कमेंट  की  बरसात कर दी. कार्तिक आर्यन और तब्बू की तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है. दोनों की इस तस्वीर को वर्तमान में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले  चुके हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आ रही  हैं.  यह फिल्म 2007 की अक्षय कुमार-विद्या बालन की हिट फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है.

Advertisment

यह भी पढ़े :हरदीप पुरी ने सिर पर रखे गुरुग्रंथ साहिब, शरणार्थियों को लेकर काबुल से दिल्ली पहुंचा विमान

इसके साथ ही कार्तिक की फिल्म करण जौहर द्वारा निर्मित 'दोस्ताना 2' से विवादास्पद रूप से बाहर निकलने के लिए  काफी ज्यादा चर्चा में थें.  कार्तिक आर्यन के झोली में इस समय काफी ज्यादा फिल्में हैं जिसमें  फिल्म 'धमाका' भी शोमिल है, जो जल्द ही  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है.  बॉलीवुड के फेमस स्टार एक्टर कार्तिक  इन दिनों  दर्शकों की पहली पसंद बने चुके हैं. लंबे समय के बाद आखिरकार उन्होंने वह मुकाम हासिल कर ही लिया जब इंडस्ट्री का हर निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करने की चाहत रखता है. रखे भी क्यों ना आखिर कार्तिक की एक्टिंग ही ऐसी है .कार्तिक अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए फिल्मों ने जान डाल देते है.जिसके उनके फैंस कायल हो चुके है .

  • HIGHLIGHTS
  • भूल भुलैया 2' की शूटिंग की शुरूआत हो चुकी है
  • कार्तिक 'दोस्ताना 2' से विवादास्पद रूप से बाहर निकलने के लिए  काफी ज्यादा चर्चा में थें
  • कार्तिक की फिल्म 'धमाका' जल्द ही  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है

Source : News Nation Bureau

Bhool Bhulaiya 2 bollywood Kartik Aaryan Instagram
      
Advertisment