अब 'धमाका' करने वाले हैं कार्तिक आर्यन !

फिल्म निर्माता राम माधवानी की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'धमाका' में कार्तिक नजर आएंगे.

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Kartik Aaryan

Kartik Aaryan( Photo Credit : Instagram- Kartik Aaryan)

बॉलीवुड के पिटारे में कार्तिक आर्यन की एक और फिल्म है. फिल्म निर्माता राम माधवानी की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'धमाका' में कार्तिक नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में 'लुका छुपी' स्टार एक ऐसे पत्रकार का किरदार निभाएंगे जो मुंबई में हुए आतंकी हमले की लाइव कवरेज करता है.

Advertisment

कार्तिक थ्रिलर जोन की इस मूवी में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने बताया, "यह मेरे लिए एक जबरदस्त स्क्रिप्ट है. मैं इसकी स्टोरी सुनने के दौरान अपनी सीट से चिपका रहा. मैं जानता हूं कि यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जो एक्टर के तौर पर मेरा अलग साइड दिखाएगा"

यह भी पढ़े:- विवादों में फंसी वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय', लव जिहाद के आरोप पर जांच के आदेश

कार्तिक आर्यन ने 22 नवंबर को अपने बर्थ-डे पर इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करने हुए ट्वीट किया - ''आज मेरा बर्थडे है. धमाका होना चाहिए''. पोस्टर में कार्तिक बड़ी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ सूट पहने नजर आ रहे हैं.

इस पोस्ट को शेयर करने के कुछ घंटे बाद कार्तिक ने एक और ट्वीट कर फैन्स को धन्यवाद भी दिया.

इसकी ऑफिशियल जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

कार्तिक की वर्क पाइपलाइन में और भी फिल्में हैं. जिसमें जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' और कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' भी शामिल हैं. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

entertainment news-nation Dhamaka Movie Taran Adarsh ram madhvani Kartik Aaryan bollywood
      
Advertisment