Advertisment

Ki & Ka की हॉरर कॉमेडी, खतरनाक आत्मा से निपटेंगे Kartik Aaryan?

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनसे जुड़ा एक किस्सा चर्चा में आ गया है. जिसमें पता चल रहा है कि शूटिंग के दौरान दोनों कलाकार किस कदर डर गए थे.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
bhool bhulaiyaa2

जानें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी से जुड़ा ये डरावना किस्सा( Photo Credit : Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. वे आए दिन मूवी के प्रमोशन के लिए कहीं-न-कहीं स्पॉट किए जा रहे हैं. लेकिन फिलहाल उनसे जुड़ा एक किस्सा चर्चा में आ गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग (Bhool Bhulaiyaa 2 shooting) के दौरान कुछ ऐसा हो गया था कि कियारा (Kiara Advani scared) सेट पर रुकने के लिए तैयार नहीं थी. वहीं, कार्तिक आर्यन भी इस किस्से के बाद इस कदर डर गए थे कि उन्हें शूटिंग के बाद भी डर लगता था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक और कियारा से जुड़ी इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर अनीस बाजमी (Anees Bazmee on Kiara Advani) ने किया. जिसमें उन्होंने बताया कि 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग एक सुनसान हवेली में हुई. जो दिखने में काफी डरावनी थी. ऐसे में कोई वहां अकेले नहीं जाता था. करीब 10-12 लोग एक साथ हवेली में जाया करते थे, फिर भी डर के मारे पसीने छूटते थे. इसी दौरान उन्होंने फिल्म के बाकी क्रू के साथ मिलकर कार्तिक और कियारा के साथ प्रैंक का प्लान बनाया. 

बाजमी (Anees Bazmee latest statement) बताते हैं कि उन्हें हवेली के अंदर का एक शॉट लेना था. जिसमें कियारा और कार्तिक को कमरे में कुछ ढूंढते हुए दिखाया गया है. इससे पहले कि दोनों कमरे में दाखिल होते. उन्होंने कई लोगों को सोफे पर लिटा कर ढेर सारी चादरों से छिपा दिया था. फिर जैसे ही शॉट के दौरान वे सोफे के पास पहुंचे तो अचानक हलचल देख डर गए. लेकिन कियारा इस कदर डरी कि उनसे जितना हो सकता था, वो उतनी तेज वहां से भागी. हालांकि, बाद में उन्हें इस बात का पता चला कि ये केवल प्रैंक था. जिसकी शिकार वो हो गई. इस बारे में जानकर कियारा के फैंस हैरान हो रहे हैं. साथ ही अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं. हालांकि, ये दोनों कलाकारों के लिए काफी डरावना था. कार्तिक तो शूटिंग के बाद भी काफी डरे हुए थे.

खैर, बात की जाए फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2 starcast) की तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी के अलावा राजपाल यादव, तब्बू, परेश रावल, अंगद बेदी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 20 मई, 2022 को पर्दे पर रिलीज (Bhool Bhulaiyaa 2 release date) की जाएगी. ऐसे में ये फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' से क्लैश (Bhool Bhulaiyaa 2 Dhakkad clash) करने वाली है. जहां एक तरफ फिल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा. वहीं, 15 साल बाद लोग एक बार फिर मंजूलिका को ऑन्स्क्रीन देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Bhool Bhulaiyaa 2 Entertainment News Kiara advani bollywood actor kartik aryan Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment