बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) पर्दे पर अपना कमाल दिखा रही है. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में एक्टर समेत फिल्म की पूरी टीम को लोगों की तरफ से खूब सराहना मिल रही है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ये फिल्म पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) करने वाले थे. लेकिन बाद में कार्तिक आर्यन को वो रोल मिल गया. जिसके बाद से लगातार कहा जा रहा था कि कार्तिक ने आर्यन के रोल को छीन लिया. वहीं, अब लग रहा है कि कार्तिक पर एक बार फिर ये आरोप (Kartik Aaryan Akshay Kumar) लगने वाला है. हमारे ऐसा कहने के पीछे एक बड़ी वजह है, जिस बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
दरअसल, कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि कार्तिक आर्यन खिलाड़ी कुमार की एक और फिल्म अपने नाम कर सकते हैं. जी हां, आपको बता दें कि ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'हाउसफुल' (Housefull) है. जिसके पिछले चार सीजन में अक्षय कुमार ने लगातार एक्टिंग की है. वहीं, दर्शकों को भी अक्षय कुमार उस किरदार में बिल्कुल फिट लगे हैं. लेकिन अगर आ रही खबरें सही साबित होती हैं तो हाउसफुल के अगले पार्ट (Kartik Aaryan in Housefull next part) में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन आपको देखने को मिलेंगे. इस तरह की खबरें सामने आने के बाद खिलाड़ी कुमार के फैंस काफी ज्यादा निराश हैं. हालांकि, आपको बता दें कि इसको लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आयी है. ऐसे में इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती.
खैर, अगर बात कर ली जाए उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की तो इस फिल्म में कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव, संजय मिश्रा जैसे कलाकार लीड रोल (Bhool Bhulaiyaa 2 starcast) में हैं. उनकी ये फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी. जिसने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'धाकड़' (Dhakkad) को गजब की टक्कर दी. वहीं, अब बढ़ें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan upcoming movies) के वर्कफ्रंट की तरफ तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'कैप्टन इंडिया', 'शहजादा', 'सत्यनारायण की कथा', 'दोस्ताना 2', 'फ्रेडी' का नाम शामिल है. दर्शकों को कलाकारों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में फैंस अक्सर अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं.