बॉलीवुड के सोनू यानी अभिनेता कार्तिक आर्यन इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन इस बीच कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक फनी वीडियो शेयर किया है जोकि काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में कार्तिक बच्चों की दूध की बोतल (बेबी बॉटल) से 'मैंगो शेक' पीते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'ट्विंकल ट्विंकल लिट्ल स्टार' नर्सरी राईम बज रही है. जो कि इसे और भी ज्यादा प्यारा बना रहा है. फिलहाल कार्तिक के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया है 'शर्माइन का सोफा', Viral हुआ Fevicol का ये नया Ad
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो कार्तिक आर्यन के पास इस साल कई बड़ी फिल्में हैं. इनदिनों वह पती पत्नी और वो की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं. इसके अलावा वह लव आजकल 2 और दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगे.
लव आजकल 2 में कार्तिक, सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. वहीं दोस्ताना में उनके साथ जाहन्वी कपूर लीड रोल में दिखेंगी. अभी हाल ही में भूल भूलैया से कार्तिक का लुक भी रिवील हुआ है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो