कार्तिक आर्यन ने नतमस्तक होकर सभी के लिए मांगी दुआ

इसी मानवता को बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सलाम किया है. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नतमस्तक होकर लोगों की सलामती के लिये दुआएं मांग रहे हैं

इसी मानवता को बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सलाम किया है. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नतमस्तक होकर लोगों की सलामती के लिये दुआएं मांग रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
kartikaaryan11

कार्तिक आर्यन ने लोगों के लिए मांगी दुआ( Photo Credit : फोटो- @kartikaaryan Instagram)

भारत इस समय कोरोना महामारी (Corona Virus) से जूझ रहा हैं और लोग पल भर में अपनों का साथ छोड़कर दुनिया से रुक्सत हो रहें हैं. कहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं बेड ही नहीं मिल रहे. बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस मुश्किल के दौर में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी मानवता को बॉलीवुड (Bollywood) के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सलाम किया है. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नतमस्तक होकर लोगों की सलामती के लिये दुआएं मांग रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आया शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार, 1 साल की बेटी समीशा भी संक्रमित

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर गोल्डन टेम्पल से ली गयी अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. कार्तिक ने कोरोना काल में दर्द झेल रहे लोगों के लिए भगवान से दुआ मांगीहै. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने तस्वीर के साथ लिखा, 'इस मुश्किल घड़ी में मेरा इंसानियत पर भरोसा फिर से बनने लगा हैं. ये देखकर दिल पिघल जाता हैं कि किस तरह लोग आगे आकर, छोटी-छोटी पहल के जरिये मदद कर रहे हैं. चाहें वो सोशल मीडिया पर दया भाव और करुणा दिखाना हो या जरूरत मंदो के लिए कुछ करने का पुरुषार्थ हो. मैं सभी के लिए और एक अच्छे कल के लिए भगवान से ढेर सारी प्रार्थना करता हूं.'

ये भी पढ़ें- कोरोना से जूझ रहे भारत की मदद के लिए आगे आए Hugh Jackman, प्रियंका ने कहा 'शुक्रिया'

बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कुछ महीनों पहले ही कोरोना महामारी से उबर चुके हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनें पोस्ट के जरिये इस बात के लिए लोगों को जागरुक करते रहते हैं. कार्तिक मास्क पहनना और पर्याप्त दूरी रखना जैसे बहुत जरूरी बातें शेयर करते रहते हैं. पिछले ही साल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 'कोकी पूछेगा' टॉक शो के जरिये भी काफी कोरोना योद्धा से बातें करके लोगों को जागरूक रखने की कोशिश कर चुके हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. कार्तिक आर्यन फिल्म 'धमाका' में भी काम करते नजर आएंगे.

HIGHLIGHTS

  • कार्तिक आर्यन ने लोगों के लिए मांगी दुआ
  • कार्तिक आर्यन ने गोल्डन टेम्पल की पुरानी तस्वीर शेयर की
  • कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं
Kartik Aaryan Golden Temple kartik aaryan photo
Advertisment