एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) का कहना है कि वह कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' के हिंदी रीमेक में जैकलिन फर्नाडीस (jacqueline fernandez) के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. कार्तिक ने शनिवार को यहां मुफ्ती ऑटम विंटर कलेक्शन 2018 के लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से यह बात कही.
अपनी आगामी फिल्म के बारे में कार्तिक ने कहा, 'मैंने 'लुका छुपी' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें मैंने कृति सैनन के साथ काम किया और यह लक्ष्मण उतेकर सर द्वारा निर्देशित है,'
उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' के हिंदी रीमेक में जैकलिन फर्नाडीस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. 'किरिक पार्टी' वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी. यह इंजीनियरिंग छात्रों की कहानी है. इस फिल्म में कार्तिक जैकलिन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
और पढ़ें : तनुश्री दत्ता के समर्थन में उतरी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, पढ़िए क्या कहा?
Source : News Nation Bureau