/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/08/kartik-aaryan-2-66.jpg)
Kartik Aaryan ( Photo Credit : Social Media)
Kartik Aaryan Karan Johar Fight: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) को लेकर चर्चा में बने गुए हैं. फिल्म में कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन की भी चारों ओर काफी चर्चा हो रही हैं.ये फिल्म पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है, जिसमें कार्तिक पेटकर का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में एक इंटव्यू में कार्तिक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई बड़े खुलासे किए साथ ही उन्होंने अपने और करण जौहर (Karan Johar) के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी बातचीत की. चलिए जानते हैं...
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नहीं है कोई दोस्त
कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में दोस्ती को लेकर कहा- 'उनकी बात को रखने के लिए उनका कोई स्पोक्सपर्सन नहीं है. वो आज जो भी हैं अपने काम के बल पर हैं. इंडस्ट्री में जब आप होते हैं तो पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों बातें होती हैं, लेकिन उनके पास नेगेटिव खबरों को रोकने वाला कोई नहीं है. कोई नहीं जो उनकी पॉजिटिव खबरें बाहर लाए.' वहीं फिल्मों के बारे में किसी से सलाह लेने के बारे में एक्टर ने कहा- ' मैं किसी से सलाह नहीं लेता, मेरी गट फीलिंग ही होती है. कोई ऐसा इंसान है नहीं, राइटर या डायरेक्टर नहीं जिससे मैं इन चीजों को लेकर बात करूं. सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म के बाद से मुझे फिल्मों में ऑप्शन आने शुरू हुए थे. मेरी लाइफ है तो मैंने फैसला लेना भी खुद से ही शुरू कर दिया था.'
करण जौहर के साथ मनमुटाव हुआ ठीक
करण जौहर की 'दोस्ताना 2' (Dostana 2) छोड़ने के बाद बहुत चीजे मीडिया में सामने आई थी. जिसमें कहां गया था कि कार्तिक के नखरे बड़ गए थे, इसलि ए उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया वहीं, ये भी कहा गया था कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से कार्तिक ने फिल्म छोड़ दी थी. मीडिया में कार्तिक और करण के बीच काफी फासला भी देखा गया था. अब इस बारे में कार्तिक ने कहा- 'ये बात पुरानी हो गई है. करण जौहर के साथ जो मनमुटाव था वो भी दूर हो गया है और दोनों जल्द ही फिल्म भी कर रहे हैं. एक्टर ने ये भी बात मानी कि पैड नेगेटिविटी सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है. मगर उन्होंने न तब कुछ कहा था न ही अब कुछ कहेंगे.'
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन से मुलाकात कराने के लिए महिला से ठगे 82 लाख रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Source : News Nation Bureau