/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/07/kartik-27.jpg)
कार्तिक आर्यन के लुक पर बने Memes (फोटो: Twitter)
बॉलीवुड के चहेते सितारे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं. हमेशा सिक्स पैक और बियर्ड लुक में नजर आने वाले कार्तिक (Kartik Aaryan) आजकल मूंछों, प्लेन शर्ट और चिपके हुए बालों के साथ नजर आ रहे हैं. यह लुक उन्होंने अपने लिए नहीं, बल्कि अपकमिंग मूवी 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh Remake) के लिए अपनाया है. दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक के नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स बनाए जा रहे हैं. इन मीम्स को देखकर आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे.
ट्विटर पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की एक फोटो शेयर की गई है. इस कोलाज में एक तरफ कार्तिक हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ उनका मूवी का लुक है. फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, 'जब आप दोस्त की फोटो खींचते हैं और जब दोस्त आपकी फोटो खींचता है!'
ये भी पढ़ें: Street Dancer 3D का पोस्टर रिलीज होने के बाद वरुण धवन ने प्रभुदेवा के बारे में कही ये बात
1. How you capture your Friend's photo vs
2. How your friend captures Your photo #PatiPatniAurWoh#KartikAaryan@TheAaryanKartik@bhumipednekar@ananyapanday3pic.twitter.com/DN0xoQQAt2— Tanmay Joshi (@TanmayJoshi18) February 6, 2019
कार्तिक की एक और फोटो, जिसमें उनके मूवी वाले लुक को 'सरकारी नौकरी' वाला और हैंडसम वाले लुक को 'प्राइवेट जॉब' लिखकर शेयर किया गया है.
Dressing in Govt. Job & Private Job#PatiPatniAurWoh#KartikAaryan@TheAaryanKartikpic.twitter.com/bpgAYh1YfW
— Subham Dakua (@SubhamKumarDak1) February 6, 2019
एक और फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें दोनों फोटो के कोलाज के साथ कैप्शन में लिखा है, 'पत्नी के साथ और पत्नी के बिना!'
@TheAaryanKartik with wify and without wify #posterlagwado#KartikAaryan#PatiPatniAurWohpic.twitter.com/zR9sbvjAaz
— captainall (@captainall1) February 6, 2019
बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अहम भूमिका में हैं. 'पति पत्नी और वो' साल 1978 में रिलीज हुई बीआर चोपड़ा की फिल्म का रीमेक है.
Weekdays and weekends#kartikaaryan#PatiPatniAurWohpic.twitter.com/RURtCmbsUu
— खज्जल प्राणी (@sainti_kumar) February 5, 2019
इस फिल्म की शूटिंग फरवरी महीने में शुरू होने वाली है.
Source : Sonam Kanojia