Advertisment

कार्तिक, कृति ने शुरू की 'लुकाछिपी' की शूटिंग, अगले वैलेंटाइन पर होगी रिलीज

'सोनू के टीटू की स्वीटी' की जबरदस्त सफलता को एंजॉय कर रहे कार्तिक आर्यन अब 'बरेली की बर्फी' यानि कृति सेनन के साथ 'लुका छिपी' करते नजर आने वाले है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कार्तिक, कृति ने शुरू की 'लुकाछिपी' की शूटिंग, अगले वैलेंटाइन पर होगी रिलीज

'लुकाछिपी' की शूटिंग शुरू

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कृति सेनन ने उनकी आगामी फिल्म 'लुकाछिपी' की शूटिंग शुरू कर दी है। कृति ने गुरुवार को ट्विटर पर कार्तिक के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक नई शुरुआत के लिए, 'लुका छिपी', पहला दिन।'

कार्तिक ने भी वही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'और 'लुका छिपी' शुरू होती है। पहला दिन।'


फिल्म में कार्तिक ने मथुरा में एक टीवी संवाददाता की भूमिका निभाई है जबकि कृति ने मथुरा की लड़की का किरदार निभाया है जो दिल्ली से पढ़ाई कर अपने शहर लौट आती है।

फिल्म का निर्माण 'मडोक फिल्म्स' के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म का निर्देशन 'हिंदी मीडियम' के फोटोग्राफी निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने किया जाएगा। उन्होंने मराठी फिल्मों 'तपाल' और 'लालबाउचा राजा' का भी निर्देशित किया है। इस फिल्म से वे बतौर निर्देशक बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस को मिली साइबर क्राइम से जुड़ी ये धमकी, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

Source : IANS

Kriti Sanon Kartik Aaryan Hindi Medium Kartik Aaryan Film
Advertisment
Advertisment
Advertisment