Kartik Aryan को Ex गर्लफ्रेंड सारा ने किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन फोटोज

Happy Birthday Kartik Aaryan: सारा के अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर कार्तिक आर्यन को बर्थडे विश किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kartik Aaryan Birthday

Kartik Aaryan Birthday( Photo Credit : Social Media)

Kartik Aaryan Birthday:  बॉलीवुक के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने 33वें साल में शानदार करियर के साथ कदम रखा है. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' शानदार हिट साबित हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला था. आज 22 नवंबर को कार्तिक आर्यन के जन्मिदन पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं. फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने मिस्टर आर्यन को बर्थडे विश किया है. इनमें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी शामिल हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी करके कार्तिक को जन्मदिन की बधाई दी हैं. 

Advertisment

बॉलीवुड दीवा सारा अली खान ने भी कार्तिक आर्यन को को उनके स्पेशल डे पर शुभकामनाएं दी हैं. सारा ने कार्तिक के साथ अपनी कुछ पुरानी फोटोज शेयर करते हुए लव नोट लिखा है. उन्होंने एक्टर हैप्पी बर्थडे कहा साथ में पंछियों के उड़ने की इमोजी, पॉपकॉर्न, कैमरा और कैश जैसे इमोजी के साथ एक्टर को सक्सेजफुल करियर की शुभकामनाएं दी हैं. 

publive-image

सारा के अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर कार्तिक आर्यन को बर्थडे विश किया है. उन्होंने कार्तिक की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपलोड करके हैप्पी बर्थडे कार्तिक और ढेर सारा प्यार भेजा है. 

publive-image

कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय कर लिया है. एक्टर ने लुका छुपी, सोनू के टीटू की स्वीटी और भूल-भुलैया, शहजादा, सत्यप्रेम की कथा, पति-पत्नी और वो समेत कई शानदार फिल्में दी हैं. कार्तिक ने 2011 में प्यार का पंचनामा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू के बाद एक्टर आकाश वाणी, गेस्ट इन लंदन जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बने थे. 

कार्तिक के पास अगले कुछ सालों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जन्मदिन पर ही करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के साथ नेक्स्ट फिल्म की अनाउंसमेंट कर डाली है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल प्ले करेंगे. करण जौहर के साथ कार्तिक आर्यन का फिल्म दोस्ताना के दूसरे पार्ट को लेकर काफी विवाद हुआ था. जौहर ने कार्तिक पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाकर उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया था. हालांकि, अब कार्तिक धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म का हिस्सा बन गए हैं. अभी फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है. 

एक्टर फिलहाल अपनी अगली फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं, जिनमें 'चंदू चैंपियन' और 'आशिकी 3' शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor Kartik Aaryan Dating Sara Ali Khan Kartik Aaryan Relationship Kartik Aaryan affair Kartik Aaryan Birthday karan-johar Sara Ali Khan Kartik Aaryan
      
Advertisment