/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/17/lukachuppi730x455-22-5-62.jpg)
लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म लुका छिपी ने अब तक कुल 79.11 करोड़ की कमाई कर ली है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी की कमाई तीसरे वीक भी जारी है. फिल्म ने अपने तीसरे वीक के पहले दिन शुक्रवार को 1.62 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 2.25 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किए.
ये पहली बार है जब कार्तिक और कृति किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है. इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपनी पिछली तीन फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है.
2011 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा ने अपने पहले दिन 92 लाख की कमाई की थी. 2015 में प्यार का पंचनामा 2 ने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ और 2018 में रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ की थी.
#LukaChuppi gathers momentum on [third] Sat... Should witness brisk biz on [third] Sun, which is a norm these days... ₹ 85 cr+ *lifetime biz* seems a possibility... [Week 3] Fri 1.62 cr, Sat 2.25 cr. Total: ₹ 79.11 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2019
'लुका छिपी' एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो 'लिव-इन' में रहने का निर्णय करता है और कैसे उनके परिवार उनकी योजना में शामिल हो जाते हैं. इस फिल्म के साथ लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशन डेब्यू किया है. इसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है. फिल्म एक मार्च को रिलीज हुई है.