/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/13/luka-chuppi-box-office-collection-kartik-aaryan-kriti-sanon-759-729x455-25.jpg)
लक्ष्मण उतरेकर के डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'लुका छिपी' का जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. दोनों ही स्टार्स की दमदार एक्टिंग और कॉमेडी दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म 'लुका छिपी' ने अब तक 71.48 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले वीक में 53.70 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं हाल ही में रिलीज हुई मार्वल सीरीज की फिल्म 'कैप्टेन मार्वल' की वजह से इसकी कमाई पर असर पड़ा है. लुका छिपी ने अपने दूसरे वीक के पहले दिन 3.15 करोड़, शनिवार 5.20 करोड़ और तीसरे दिन 5.31 करोड़ रुपए, चौथे दिन सोमवार को 2.05 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 2.07 करोड़ रुपए कमाए.
#LukaChuppi is trending well on weekdays... [Week 2] Fri 3.15 cr, Sat 5.20 cr, Sun 5.31 cr, Mon 2.05 cr, Tue 2.07 cr [marginally higher than Mon]. Total: ₹ 71.48 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2019
बता दें कि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपनी पिछली तीन फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. 2011 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा ने अपने पहले दिन 92 लाख की कमाई की थी. 2015 में प्यार का पंचनामा 2 ने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ और 2018 में रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ की थी.
'लुका छिपी' एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो 'लिव-इन' में रहने का निर्णय करता है और कैसे उनके परिवार उनकी योजना में शामिल हो जाते हैं. इस फिल्म के साथ लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशन डेब्यू किया है. इसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है. फिल्म एक मार्च को रिलीज हुई है.