/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/19/pati-patni-aur-wo-40.jpg)
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की जोड़ी संजीव कुमार की सुपरहिट फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएगी. ये फिल्म साल 1978 में आई बी.आर. चोपड़ा की फिल्म का रीमेक है. प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज और बीआर स्टूडियोज ने हाल ही साझा किया कि वे कई फिल्मों पर डील करने के लिए साथ आ रहे हैं. दोनों की साझेदारी में बनी पहली फिल्म 'पति पत्नी और वो' होगी. फिल्म में कार्तिक पहली बार भूमि और अनन्या के साथ नजर आएंगे.
निर्माता भूषण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा, जिन्होंने 'भूतनाथ रिटर्न्स' का निर्माण किया था वे फिर से इस फिल्म के लिए साथ आने को लेकर खुश हैं. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे.
टी-सीरीज के भूषण कुमार ने एक बयान में कहा, "हमने कुछ सालों पहले जब 'भूतनाथ रिटर्न्स' पर काम किया था तो बीआर स्टूडियोज के साथ हमारा बेहतरीन तालमेल हो गया. हम उनके साथ 'पति पत्नी और वो' का निर्माण करने को लेकर बेहद खुश हैं." फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी.
You didn’t make them so you don’t get to break them!
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 15, 2018
Presenting ‘Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare’ 💫 @alankrita601’s next after ‘Lipstick Under My Burkha’. The journey begins. #JoinTheREBELution#DollyKittyFirstLook@balajimotionpic@konkonas @psbhumi @RuchikaaKapoorpic.twitter.com/MfBvIS13qg
बता दें कि भूमि इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी. जिसमें 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और सोनचिड़िया भी है. सोनचिड़िया में भूमि के साथ सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी हैं. 8 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही सोनचिड़िया में पुलिस ऑफिसर के रोल में आशुतोष राणा भी हैं.
अगर कार्तिक आर्यन के बारे में बात करें तो वह कृति सैनन के साथ 'लुका छुप्पी' (Luka Chuppi) में नजर आएंगे. फिल्म 1 मार्च, 2019 को रिलीज होगी.इसमें कार्तिक और कृति स्थानीय टीवी संवाददाताओं के रूप में दिखेंगे. 'लुका छुप्पी' में अपराशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)