बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म के रिमेक में भूमि और अनन्या के साथ रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन

भूमि इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी. जिसमें 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और सोनचिड़िया भी है.

भूमि इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी. जिसमें 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और सोनचिड़िया भी है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म के रिमेक में भूमि और अनन्या के साथ रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की जोड़ी संजीव कुमार की सुपरहिट फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएगी. ये फिल्म साल 1978 में आई बी.आर. चोपड़ा की फिल्म का रीमेक है. प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज और बीआर स्टूडियोज ने हाल ही साझा किया कि वे कई फिल्मों पर डील करने के लिए साथ आ रहे हैं. दोनों की साझेदारी में बनी पहली फिल्म 'पति पत्नी और वो' होगी. फिल्म में कार्तिक पहली बार भूमि और अनन्या के साथ नजर आएंगे.

Advertisment

निर्माता भूषण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा, जिन्होंने 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' का निर्माण किया था वे फिर से इस फिल्म के लिए साथ आने को लेकर खुश हैं. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे.

टी-सीरीज के भूषण कुमार ने एक बयान में कहा, "हमने कुछ सालों पहले जब 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' पर काम किया था तो बीआर स्टूडियोज के साथ हमारा बेहतरीन तालमेल हो गया. हम उनके साथ 'पति पत्नी और वो' का निर्माण करने को लेकर बेहद खुश हैं." फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी.

बता दें कि भूमि इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी. जिसमें 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और सोनचिड़िया भी है. सोनचिड़िया में भूमि के साथ सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी हैं. 8 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही सोनचिड़िया में पुलिस ऑफिसर के रोल में आशुतोष राणा भी हैं.

अगर कार्तिक आर्यन के बारे में बात करें तो वह कृति सैनन के साथ 'लुका छुप्पी' (Luka Chuppi) में नजर आएंगे. फिल्म 1 मार्च, 2019 को रिलीज होगी.इसमें कार्तिक और कृति स्थानीय टीवी संवाददाताओं के रूप में दिखेंगे. 'लुका छुप्पी' में अपराशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Kartik Aaryan ananya pandey bhumi pednekar remake pati patni aur woh
Advertisment