शाहिद के बाद अब कार्तिक आर्यन बने क्रिकेटर, इस फिल्म में आ रहे नज़र!

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ-न-कुछ पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. इस बीच कार्तिक ने बीते दिनों एक वीडियो पोस्ट की. जिसके बाद लोग ये कयास लगाने लगे कि एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए क्रिकेटर के लुक में नज़र आ रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
aryan

कार्तिक इस फिल्म में आ रहे नज़र( Photo Credit : @kartikaaryan Instagram)

अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'धमाका' हाल ही में रिलीज़ हुई थी. जिसे लोगों की तरफ से मिलेजुले रिएक्शन मिले. इस बीच कार्तिक ने बीते दिनों एक वीडियो पोस्ट की. हालांकि, ये वीडियो आधा है, जिसके आखिर में कमिंग सून लिखा आता है. जिसे लेकर लोग कयास लगाने लगे कि कार्तिक आर्यन किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जिसमें वो क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में कार्तिक (Kartik Aaryan) ने आज पूरा वीडियो शेयर किया है. जिसके बाद कंफर्म हो गया है कि वो किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

दरअसल, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने फैंस के कयासों के मुताबिक किसी फिल्म के लिए ऐसे लुक में नज़र नहीं आए हैं. बल्कि उन्होंने क्रिकेटर का ये लुक एक ऐड फिल्म के लिए किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक जर्सी पहन पूरे क्रिकेटर लुक में हैं. उनके साथ 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) फेम संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्क्रीन शेयर कर रही हैं. इस दौरान कार्तिक जिस चिप्स का ऐड दे रहे हैं, वो खाते हैं और मैदान पर जाकर विरोधी टीम को पछाड़ देते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक (Kartik Aaryan) ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ये लो मेरा नंबर.' वीडियो पूरा होने पर आपको समझ आ जाएगा कि वो रन के जरिए संजना (Sanjana Sanghi) को अपना नंबर दे रहे होते हैं. ये वीडियो देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोगों को ये ऐड फिल्म काफी पसंद आने वाली है. उनके इस ऐड फिल्म की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं. इसे अब तक करीब 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. साथ ही लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन भी दिया है. 

यह भी देखें- Christmas और New Year Eve के लिए Malaika की ये पार्टी ड्रेस हैं बेस्ट

वहीं, बात करें कार्तिक (Kartik Aaryan) के वर्कफ्रंट की तो फिलहाल एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लगी है. एक्टर जिन फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. उनमें 'कैप्टन इंडिया', 'फ्रेडी', 'भूल भुलैया 2', 'शहज़ादा', 'सत्यनारायण की कथा', 'दोस्ताना 2', 'लुका छुप्पी 2' और 'किरिक पार्टी रिमेक' का नाम शामिल है.

Source : Pallavi Tripathi

#KartikAaryanTwitter #KartikAaryanInstagram #KartikAaryanAdFilm #KartikAaryanAge #KartikAaryanNetWorth #KartikAaryan #SanjanaSanghiandKartikAaryan #SanjanaSanghi #KartikAaryanLatestMovies #KartikAaryanUpcomingFilms
      
Advertisment