विवादों के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हो गई और शानदार बिजनेस भी कर रही है। करणी सेना ने फिल्म का जबरदस्त विरोध किया था, लेकिन अब लगता है कि उनका प्रदर्शन भी शांत हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी ने पद्मावत देखा और वह काफी खुश भी हैं। उनका कहना है कि मूवी में ऐसा कोई भी आपत्तिजनक सीन नहीं पाया गया है। इसीलिए फिल्म को लेकर गुस्सा भी शांत हो गया है।
ये भी पढ़ें: फाइनली! पद्मावत में जौहर सीन पर बोलीं दीपिका पादुकोण
राजपूत करणी सेना ने फिल्म प्रोड्यूस करने वाली वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली को पत्र लिखकर सराहना की है। मूवी की कहानी और चित्रांकन को देखकर करणी सेना खुश है, क्योंकि रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी का कोई भी सीन नहीं है।
इसके साथ ही भंसाली को आश्वासन दिया है कि इस फिल्म को राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी रिलीज होने दिया जाएगा। वह अब अपनी फिल्म को शांतिपूर्वक इन राज्यों में रिलीज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सूरज की रोशनी न मिलने से दिल को पहुंच सकता है नुकसान
Source : News Nation Bureau