भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

'पद्मावत' फिल्म पर पूरी तरह से बैन चाहती है करणी सेना, 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में जुटेंगे राजपूत

करणी सेना के पर्यवेक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को फिल्म की रिलीज के बारे में भूल जाना चाहिए।

करणी सेना के पर्यवेक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को फिल्म की रिलीज के बारे में भूल जाना चाहिए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'पद्मावत' फिल्म पर पूरी तरह से बैन चाहती है करणी सेना, 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में जुटेंगे राजपूत

फाइल फोटो

विवादित फिल्म 'पद्मावती' का शीर्षक बदलकर 'पद्मावत' किए जाने और कई बदलाव किए जाने के बावजूद करणी सेना ने शुक्रवार को फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में लोगों से एकत्रित होने का आह्वान किया है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, इस दिन राजपूत समाज के सभी सदस्य बताएंगे कि रानी पद्मावती का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। वहीं फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

करणी सेना के पर्यवेक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को फिल्म की रिलीज के बारे में भूल जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 'पद्मावती' ने अक्षय की 'पैडमैन' और अनुष्का की 'परी' के निर्माताओं की बढ़ाई टेंशन

उन्होंने कहा, 'भंसाली और सीबीएफसी (फिल्म प्रमाणन के केंद्रीय बोर्ड) के सभी प्रयास व्यर्थ जाएंगे, क्योंकि हम भारत या विदेश में कहीं भी 'पद्मावती' दिखाने की अनुमति नहीं देंगे।'

लोकेंद्र ने कहा, 'हम अब भी अपनी मांग पर अटल हैं। 'पद्मावती' की रिलीज पूरी तरह प्रतिबंधित है।'

कलवी ने 'घूमर' गीत को पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा, 'हम उस गीत में कोई बदलाव नहीं चाहते। बल्कि, उस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं।'

लोकेंद्र ने सीबीएफसी द्वारा बनाई गई पैनल की 'प्रामाणिकता' पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि पैनल के सभी सदस्य इतिहासकार नहीं है, इसलिए उनके सुझाव से शायद ही कोई फर्क पड़े।

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद बढ़ता देख इसकी रिलीज टाल दी गई। आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।

ये भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर ने सलमान खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी

Source : IANS

Karni Sena padmavati
      
Advertisment