'Charlie 777' देख क्यों रो पड़े कर्नाटक सीएम Basavraj Bommai?

'चार्ली 777' (Charlie 777) हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) इसे देखने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री फिल्म देखकर इस कदर भावुक हुए कि अपने आंसू नहीं रोक पाए.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
basavraj bommai

फिल्म चार्ली देखकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का हुआ ऐसा हाल( Photo Credit : Social Media)

आजकल बन रही ज्यादातर फिल्में आम जिंदगी पर आधारित हैं. जिससे दर्शक भी कनेक्ट होते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई है. जिसका नाम है- 'चार्ली 777' (Charlie 777). जिसमें इंसान और जानवर के बीच के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है. ये फिल्म लोगों को इमोशनल कर दे रही है. कुछ ऐसा ही हुआ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavraj Bommai) के साथ. जब वो ये फिल्म देखने पहुंचे. मुख्यमंत्री इस कदर भावुक हो गए कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाए. जिसके बाद से ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisment

गौरतलब है कि यह फिल्म इंसान और जानवरों के बीच के रिश्ते पर बनी है. वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पेट डॉग स्नूबी की मौत डेढ़ साल पहले हो गई थी. उस समय भी बसवराज बोम्मई काफी दुखी हुए थे और स्नुबी के शव के साथ उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. 

ऐसे में बीते सोमवार को जब मुख्यमंत्री 'चार्ली 777' देखने गए तो उनको स्नूबी की याद आ गई और वो अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए. मूवी देखने के बाद बसवराज बोम्मई ने (Basavraj Bommai on Charlie 777) कहा कि 'कुत्तों को लेकर कई फिल्में बनी है. लेकिन इस फिल्म में जिस तरह से इमोशन्स, वो बिल्कुल अलग है. कुत्ते अपने इमोशन्स को आंखो से बयान करते हैं. फिल्म अच्छी है, सभी को देखनी चाहिए. मैं हमेशा अनकंडीशनल लव की बात करता हूं. कुत्तों का प्यार भी अनकंडीशनल होता है, जो सच्चा प्यार होता है.'

खैर, अगर बात कर ली जाए फिल्म के बारे में तो इसे 10 जून को रिलीज (Charlie 777 release date) किया गया था. जिसे IMDb पर भी अच्छी रेटिंग (Charlie 777 rating) मिली है. इस फिल्म में रक्षित शेट्टी, संगीता श्रिंगेरी, राज बी. शेट्टी लीड रोल (Charlie 777 starcast) में थे. वहीं, किरणराज के ने इसे डायरेक्ट किया था. यह फिल्म कैसी है, इस बात का अंदाजा आप इसे देखने वाले दर्शकों के आंसूओं से ही लगा सकते हैं. 

Karnataka CM Basavraj Bommai on Charlie Basavraj Bommai Malayalam kannada movie 777 charlie Karnataka CM Basavraj Bommai Movie Rakshit Shetty
      
Advertisment