New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/28/karisma-84.jpg)
तैमूर अली खान( Photo Credit : फोटो- @therealkarismakapoor Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तैमूर अली खान( Photo Credit : फोटो- @therealkarismakapoor Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) सोशल मीडिया पर हमेशा ही छाए रहते हैं.
हाल ही में तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर इस वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. करिश्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'It’s all Good News !' करिश्मा कपूर इन दिनों करीना और सैफ अली खान के साथ स्विटजरलैंड में छुट्टियों का मजा ले रही हैं. इन तस्वीरों में सभी बर्फबारी का मजा लेते नजर आ रहे हैं. तैमूर अली खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की दबंगई जारी, 8वें दिन दबंग 3 ने की इतनी कमाई
View this post on InstagramIt’s all Good News ! ❄️⛄️ . #familytime #familyfun
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
खबरों के मुताबिक करिश्मा, सैफ और करीना स्विटजरलैंड में ही न्यू ईयर भी सेलिब्रेट करेंगे. करिश्मा की इन तस्वीरों पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन भी आ रहे हैं.
हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) रिलीज हुई है. फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं. फिल्म में यह दिखाया गया है कि 'बत्रा' उपनाम के दो कपल एक निजी क्लिनिक को बच्चा पैदा करने के लिए आईवीएफ (IVF) सहायता के लिए चुनते हैं.
यह भी पढ़ें: बड़े दिल वाले हैं सलमान खान, 'दबंग' से ज्यादा चाहते हैं Good Newwz को
View this post on InstagramPrecious moments ❤️❤️❤️ #ourbabies #christmaslunch
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
हालांकि, क्लिनिक गलती से शुक्राणुओं को बदल देता है, जिससे उलझन पैदा हो जाती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना, आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगी. 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है.
हाल ही में करीना ने मीडिया से कहा कि लाल सिंह चड्ढा संभवतः मेरे करियर की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके लिए मुझे ऑडिशन देना पड़ा. मैं आमिर (खान) के अलावा किसी के लिए या किसी भी फिल्म के लिए ऐसा नहीं करती.
वहीं सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ फिल्म 'जवानी जानेमन' (Jawani Jaaneman) में नजर आने वाले हैं. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में 90 के दशक में आई सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'ये दिल्लगी' का फेमस गाना 'ओले ओले' रीक्रिएट किया गया है. इसके अलावा सैफ फिल्म 'तानाजी: अनसंग वॉरियर' में भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल भी लीड रोल में दिखाई देंगे.
Source : News Nation Bureau