अपने नये हमसफर के साथ लिव इन की तैयारी कर रही हैं करिश्मा कपूर!

करिश्मा की लाइफ में मुंबई बेस्ड सीईओ संदीप तोशनीवाल ने एक खास जगह बना ली है

करिश्मा की लाइफ में मुंबई बेस्ड सीईओ संदीप तोशनीवाल ने एक खास जगह बना ली है

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अपने नये हमसफर के साथ लिव इन की तैयारी कर रही हैं करिश्मा कपूर!

जानें, करिश्मा कपूर की लाइफ में किसने मारी एंट्री!

इन दिनों करिश्मा कपूर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई ​हैं। जी नहीं अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि वह कोई फिल्म कर रही हैं, तो ऐसा नहीं है। खबरें हैं कि करिश्मा की लाइफ में मुंबई बेस्ड सीईओ संदीप तोशनीवाल ने एक खास जगह बना ली है और ये जोड़ी अब भविष्य में साथ रहने के सपने भी देखने लगी है।

Advertisment

यह भी देखें- 'बाहुबली-2' में ऐसे नज़र आएंगे राणा दग्गुबाती, फर्स्ट लुक हुआ जारी

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक करिश्मा और संदीप इस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में संदीप बांद्रा इलाके में एक घर की तलाश में जुट गए हैं। बता दें कि संदीप शादीशुदा हैं व इतना ही नहीं संदीप अपनी पत्नी अश्रिता से तलाक भी लेना चाहते हैं।

कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि संदीप ये महंगा घर खरीदकर अपनी लेडी लव यानी करिश्मा कपूर को गिफ्ट करना चाहते हैं। करिश्मा भी अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ संदीप के इसी नए घर में रह सकती हैं।

यह भी देखें- सुशांत सिंह राजपूत ने बनवाया टैटू, इस खास को किया समर्पित

करिश्मा और संदीप की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। करीना कपूर ने अपनी फिल्म ‘की एंड का’ की रिलीज के बाद एक पार्टी रखी थी। तब उस पार्टी में करिश्मा कपूर को संदीप तोशनीवाल के साथ देखा गया था।

Source : News Nation Bureau

Karisma Kapoor
      
Advertisment