Lakme Fashion Week 2019: 'फिल्मों में सक्रिय नहीं होने पर भी लोग मेरे फैशन सेंस को पसंद करते हैं'

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का मानना है कि कलाकारों की नई पीढ़ी के पास डिजाइन व स्टाइल को चुनने के काफी अवसर हैं. समय के साथ करिश्मा का खुद का फैंशन सेंस विकसित हुआ है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Lakme Fashion Week 2019: 'फिल्मों में सक्रिय नहीं होने पर भी लोग मेरे फैशन सेंस को पसंद करते हैं'

करिश्मा कपूर (फोटो: Instagram)

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का मानना है कि कलाकारों की नई पीढ़ी के पास डिजाइन व स्टाइल को चुनने के काफी अवसर हैं. समय के साथ करिश्मा का खुद का फैंशन सेंस विकसित हुआ है.

Advertisment

लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2019 (Lakme Fashion Week 2019) से इतर करिश्मा ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह काफी अच्छी तारीफ है.'

ये भी पढ़ें: Lakme Fashion Week: सान्या मल्होत्रा ने रैंप पर बिखेरा जलवा, फैशन को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा, 'फिल्मों में सक्रिय तौर पर नजर नहीं आने के बाद भी लोग मेरे फैशन सेंस को पसंद करते हैं. उस अर्थ में यह एक निजी स्टाइल है, जो सालों में विकसित हुई है.'

उन्होंने कहा, 'पहले हमें वह पहनना होता था, जिसे हमें फिल्म में पहनने को कहा जाता था. समय के साथ, इसमें मेरा दखल हुआ कि मैं क्या पहनना चाहती हूं और क्या नहीं. आज बहुत से प्रतिभाशाली डिजाइनर व स्टाइलिस्ट हैं और आज की पीढ़ी (कलाकारों की) बहुत भाग्यशाली है कि वह इनकी प्रतिभा का इस्तेमाल कर सकती है.'

Source : IANS

Lakme Fashion Week 2019 karishma kapoor
      
Advertisment