कारगिल विजय दिवस पर बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना को दी सलामी

बॉलीवुड के सितारों अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh), तासपी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी देश के वीर जवानों के लिए सोशल मीडिया पर संदेश शेयर किया है

बॉलीवुड के सितारों अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh), तासपी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी देश के वीर जवानों के लिए सोशल मीडिया पर संदेश शेयर किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
कारगिल विजय दिवस पर बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना को दी सलामी

कारगिल विजय दिवस (फाइल फोटो)

आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) का जश्न मना रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध (Kargil War) को आज 20 साल हो गए हैं. 26 जुलाई 1999 के दिन ही भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था, तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भी देश के वीर जवानों के लिए सोशल मीडिया पर संदेश शेयर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 32 स्टार्स के साथ हुई थी LOC Kargil की शूटिंग, कारगिल दिवस के मौके पर जानिए इस फिल्म के बारे में खास

इस खास मौक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने देश के जवानों को सलाम करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक भारतीय जवान फिल्म 'केसरी' का सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' गाते हुए नजर आ रहा है. इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा-'दिल को छू लेने वाले इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. जब हमारा छोटा सा ट्रिब्यूट लोगों तक पहुंचता है तो खुशी होती है. अब इससे ज्यादा क्या बोलूं . भारत के वीर को लाखों सलाम.'

वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh), तासपी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी सोशल मीडिया पर संदेश शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है 'कबीर सिंह' का जादू, जानिए अब तक की पूरी कमाई

बता दें कि 2003 में मशहूर लेखक व निर्देशक जे पी दत्ता ने इस जंग पर 'एलओसी कारगिल' (LOC Kargil) फिल्म बनाई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार जैसे संजय दत्त (Sanjay Dutt), अजय देवगन (Ajay Devgn), सैफ अली खान, सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), संजय कपूर, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), मोहनीश बहल, अक्षय खन्ना, नागार्जुन अक्कीनेनी, आशुतोष राणा, हैं.

यह भी पढ़ें- 'बच्चन पांडे' बनकर आने वाले हैं अक्षय कुमार, रिलीज हुआ फर्स्ट लुक

फिल्म 'एलओसी कारगिल' में कुल 32 एक्टर्स ने अहम किरदार निभाया था. वहीं अभिनेत्रियों में करीना कपूर (Kareena Kapoor), रानी मुखर्जी, ईशा देओल (Esha Deol) आदि मुख्य भूमिकाओं में थीं.

Source : News State Bureau

Ajay Devgn Taapsee Pannu Kargil Vijay Diwas Kargil Vijay Diwas 2019 Bollywood celebrity on kargil diwas Happy Kargil Vijay Diwas 2019 Happy Kargil Vijay Diwas Images
Advertisment