जानिए कितनी क्रेजी है करीना selfies को लेकर

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने खुद को 'सेल्फी क्वीन' बताते हुए कहा, 'मुझ पर selfies का इतना जुनून सवार है कि मैं हर 5-10 मिनट में अपनी सेल्फी लेने लगती हूं।'

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने खुद को 'सेल्फी क्वीन' बताते हुए कहा, 'मुझ पर selfies का इतना जुनून सवार है कि मैं हर 5-10 मिनट में अपनी सेल्फी लेने लगती हूं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जानिए कितनी क्रेजी है करीना selfies को लेकर

करीना कपूर

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने खुद को 'सेल्फी क्वीन' बताते हुए कहा, 'मुझ पर selfies का इतना जुनून सवार है कि मैं हर 5-10 मिनट में अपनी सेल्फी लेने लगती हूं।'

Advertisment

कभी अपनी प्रैग्नेंसी, तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बेबो ने यह खुलासा 'Vogue BFFs' शो के आगामी एपिसोड के दौरान कही। जहां उनके साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे।

जब शो के होस्ट कमल सिद्धू ने करीना से पूछा कि आपने मोबाइल फोन से आखिरी तस्वीर कौन सी ली है। इस पर अभिनेत्री ने कहा, "मैं एक 'सेल्फी क्वीन' हूं। मुझे हर 5-10 मिनट में अपनी सेल्फी लेना पसंद है।

करीना ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी कोई प्लानिंग नहीं की है। लेकिन में बचपन से ही एक बहुत बड़ी स्टार बनना चाहती थी। मनीष मल्होत्रा मेरे भाई जैसे हैं। वह मेरे बारे में सब जानते हैं।

Source : News Nation Bureau

kareena kapoor khan selfie queen
      
Advertisment