करीना-सैफ और सोहा अली खान ने मनाया सबा पटौदी का बर्थडे, इंटरनेट पर सामने आईं तस्वीरें   

सबा पटौदी की बहन और भाई, सोहा और सैफ अली खान ने अपने परिवार के साथ उनका जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.  

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Saba Pataudi birthday

Saba Pataudi birthday ( Photo Credit : file photo)

सबा खान सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन हैं. सबा भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब हाल ही में सबा पटौदी ने बुधवार, 1 मई को अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोहा ने करीना, इब्राहिम अली खान, इनाया और तैमूर के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में सबा अपने परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन का केक काटती और जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सबा ने लिखा, धन्यवाद. परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगा. ढेर सारा प्यार.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सबा खान ने मनाया जन्मदिन

आपको बता दें कि सैफ अली खान और सोहा अली खान शादी करके अपनी जिंदगी में सेटल हो चुके हैं, वहीं सबा अभी भी सिंगल हैं। उन्होंने सिंगल रहने का फैसला किया है। अपने जन्मदिन पर सबा खान को अपने परिवार के साथ बर्थडे केक काटते हुए खुशी से देखा जा सकता है. इन त्सवीरों को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि सबा अपने परिवार का इम्पॉटेंट हिस्सा है. परिवार के अलावा सबा को सोफी चौधरी और कृतिका कामरा सहित कई अन्य जानी-मानी हस्तियों और फिल्मी हस्तियों ने सबा को उनके खास दिन पर बधाई दी.

सैफ, करीना के पेशेवर जीवन

करीना कपूर फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म क्रू की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं, जिसमें कृति सनोन और तब्बू भी मुख्य भूमिका में हैं. कम बजट की फिल्म होने के कारण क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 75 करोड़ रुपये से अधिक रहा. दूसरी ओर, वह अगली बार देवरा में नजर आएंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म भी होगी.

देवरा में जान्हवी कपूर और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में होंगे. यह 10 अक्टूबर, 2024 को बड़े पर्दे पर आने वाली है. इसके अलावा, उनके पास शूटआउट एट बायकुला, गो गोवा गॉन 2, ज्वेल थीफ और क्लिक शंकर सहित कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट भी हैं.

Source : News Nation Bureau

अली खान सबा पटौदी सबा पटौदी का बर्थ Soha Ali Khan celebrated Saba Pataudi birthday Saba Pataudi birthday kareena kapoor saif ali khan
      
Advertisment