Kareena Kapoor की Whatsapp Chat ने खोली उनकी पोल, रात में करती हैं ऐसी बातें

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस खबरों में आ गई हैं. और इस बार वजह से उनकी लीक हुई वाट्सएप चैट जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा कर रख दिया है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
article

Whatsapp Chat से सामने आया Kareena Kapoor की बातों का सच ( Photo Credit : Instagram, Social Media)

बॉलीवुड की हॉट मम्मी और सुपरहिट एक्ट्रेस करीना कपूर खान  (Kareena Kapoor Khan) किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस खबरों में आ गई हैं. और इस बार वजह से उनकी लीक हुई वाट्सएप चैट जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा कर रख दिया है. दरअसल, करीना कपूर और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की बहन रिया कपूर (Riya Kapoor) ने एक खास चीज खाने को लेकर वाट्सएप पर चैट की थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने खोला अपना एक और राज, सदमे में पड़े लोग

इस चैट में करीना और रिया वनीला आइसक्रीम और हॉट चॉकलेट खाने की बात कर रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं करीना ने अपने और रिया के बीच हुए इस मजाकिया बातचीत का स्क्रीनशॉट खुद अपने इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया है. वाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए करीना (Kareena Kapoor) ने लिखा, 'मुझे ये बातचीत बेहद पसंद है.'

                                  publive-image

चैट की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है. 'रिया, करीना से पूछती हैं कि मैं आपको हॉट चॉकलेट, व्हीप्ड क्रीम भेजूं. इस पर करीना जवाब देती हैं नहीं नहीं, मुझे पसंद नहीं है.' करीना के मना करने के बाद रिया उन्हें ऑप्शन देते हुए कहती हैं,' तो फिर हॉट फज सॉस और वनीला आइसक्रीम? करीना को अच्छा लगता है और वह मान जाती हैं और कहती है हां ये सबसे अच्छा है. इसके बाद रिया कहती हैं ठीक है बिस्किट और हॉट फज भेज रही हूं, आप वनीला आइसक्रीम ऑडर कर लीजिए.'

                                 publive-image

आपको बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फैमिली, फ्रेड्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. करीना और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक दूसरे के साथ पार्टी करते दिख जाते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में करीना कोविड पॉजिटिव हो गई थीं. जिसके बाद रिया कपूर और सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर ने करीना कपूर के लिए चॉकलेट भिजवाई थी. करीना ने भी सुनीता और रिया के इस खास गिफ्ट की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा था, 'ये चीजे मुझे खुशी देती है.' करीना की पोस्ट को रिया रिपोस्ट करते हुए लिखती हैं, 'चॉकलेट सबकुछ बेहतर कर देती है.'

bollywood latest news hindi kareena kapoor whatsapp chat leaked bollywood latest news Kareena Kapoor kareena kapoor whatsapp kareena kapoor instagram kareena kapoor khan kareena kapoor whatsapp chat kareena kapoor films kareena kapoor whatsapp chat viral
      
Advertisment