Advertisment

Kareena Kapoor की शानदार पार्टी में पहुंचे ये स्टार

Kareena Kapoor की शानदार पार्टी में पहुंचे ये स्टार

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
R

Kareena Kapoor( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन पार्टी होना कोई बड़ी बात है ..तभी यहा आए दिन पार्टी होती रहती है .वहीं  करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी हालही में एक बेहतरीन पार्टी अपने घर पर रखी.जहां सबकुछ शानदार था . बेबो कि  इस पार्टी में  मनीषा मल्होत्रा (Manish Malhotra)करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)अमृता अरोड़ा (Amrita Arora)और करण जौहर (Karan Johar)भी पहुंचे थे.उनकी इस शानदार पार्टी की कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल हो रही है .उनकी इन तस्वीरों ने  इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है .जब से बेबो की पार्टी की तस्वीर सामने आई है फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है..उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है .. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इन शानदार तस्वीरों को साझा किया है. जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर के कपड़ो को वियर कर रखा है.उनके फैंस ने जब से उनकी इन तस्वीरों को देखा तब से उसपर लगातार अपने रिएक्शन भी दे रहें है.मनीष मल्होत्रा के साथ पार्टी में उनके फ्रेंड संजय मिश्रा भी साथ नजर आए थे .बतादें कि करिश्मा कपूर और करीना ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की बेहतरीन और शानदार तस्वीरें साझा कि है.इन तस्वीरों में  करीना काफी ज्यादा हॉट लग रहीं है .उनको देखने के बाद फैंस अपने आप को रोक नहीं पा रहे है .वो इन तस्वीरों  में बला की खूबसूरत दिख रहीं है .एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का ड्रेस पहन रखा है .जो उनपर बहुत ज्यादा जम रहा है.एक तस्वीर में करीना मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आ रही दोनों कितने ज्याादा अच्छे फ्रेंड वो उनकी तस्वीर में देखा जा सकता है.. बेबो मनीष मल्होत्रा के साथ हग करके खड़ी हुई है जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे है. वहीं करिश्मा कपूर भी इन  तस्वीर में किसी से कम नही लग रही है.. उन्होंने ब्लैक कलर का ड्रेस पहन रखा जिसमे उन्हें देखते ही बन रहा है.वो इस ब्लैक कलर की आउटफीट में काफी ज्यादा हॉट लग रही है ..कोई भी उनकी यह तस्वीर देख अपना दिल हार बैठें.अगर बेबो की दोस्त अमृता की बात करे तो उन्होंने भी व्हाइट कलर का ड्रेस वियर कर रखा है . जिसमें वो उम्दा लग रही है,

यह भी जानें-तलाक के बाद किरण की ये हुई हालत

अगर पार्टी की बात कि जाए तो सभी के करीना ने स्पेशल इंतजाम करवाया था.. उनकी इस पार्टी की डिश थी (दाल गोश्त और कड़क पाव)जिसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है. करीना कपूर के सोफा पर अमृता पोज़ देते हुए नजर आ रही है.उनकी यह तस्वीर जोरो से वायरल हो रही है...उनकी इस तस्वीर को मनीष मल्होत्रा ने खींची है..आपको हम यह भी बता दें कि हाल ही में अपने घर पर मनीष मल्होत्रा ने भी पार्टी रखी थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे उनके फ्रेंड्स शामिल हुए थे..लेकिन बेबो उनकी इस पार्टी में नजर नहीं आई थी. क्योंकि वो मालदीव से लौटी थीं.. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आमिर खान के साथ  फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं.

Kareena Kapoor Khan trolled ManishMalhotra KarismaKapoor Kareena Kapoor party
Advertisment
Advertisment
Advertisment