Kareena Kapoor: मलाइका के साथ नाइट आउट करती दिखीं करीना, सामने आई फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) इन दिनों तब्बू और कृति सेनन के साथ 'द क्रू' (The Crew) की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर ने डायरेक्ट किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) इन दिनों तब्बू और कृति सेनन के साथ 'द क्रू' (The Crew) की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर ने डायरेक्ट किया है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
करीना और मलाइका अरोड़ा

करीना और मलाइका अरोड़ा( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) इन दिनों तब्बू और कृति सेनन के साथ 'द क्रू' (The Crew) की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर ने डायरेक्ट किया है. जहां करीना इतनी व्यस्त हैं, वहीं एक्ट्रेस अपने BFFs के साथ लड़कियों की नाइट आउट के लिए कुछ समय निकालना सुनिश्चित कर रही हैं. कल शाम मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को करीना के घर पर ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग लुक में देखा गया. वह हमेशा की तरह बहुत ग्लैमरस लग रही थी. ब्लैक ट्राउज़र, ब्लेजर और हील्स में वो बॉस लग रही थीं.

Advertisment

इस बीच, बाद में करीना ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ सेल्फी ली और लिखा, "आपके बीएफएफ के साथ शनिवार की रात जैसा कुछ नहीं." करीना को ग्रे टॉप पहने देखा जा सकता है.जब वह क्रू के लिए शूटिंग कर रही थी, बेबो ने सुबह 6 बजे एक सेल्फी ली थी, क्योंकि वह रात की शूटिंग के बाद घर जा रही थी. यह एक धुंधली सेल्फी थी लेकिन करीना कहती हैं कि पूरी रात शूट करने के बाद यही मिलता है. 'द क्रू' एयरलाइन इंडस्ट्री में महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं. 

publive-image

ये भी पढ़ें-कौनसे फैशन स्कूल से डिग्री ली? विवेक के कॉस्टयूम स्लेव्स वाले कमेंट पर भड़की उर्फी

इस साल होगी रिलीज

द क्रू" 2018 की महिला मित्र कॉमेडी "वीरे दी वेडिंग" के बाद एकता और रिया के बीच दूसरे सहयोग को चिह्नित करता है. फिल्म की शूटिंग भारत के विभिन्न स्थानों में की जाएगी, जिसकी अधिकांश शूटिंग मुंबई में होगी. इस साल सिनेमाघरों में हिट होने की उम्मीद है. करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) ने अभिषेक बच्चन के साथ 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि वह 'कहो ना प्यार है' में ऋतिक रोशन के साथ काम करने वाली थीं. जी हां एक इंटरव्यू के दौरान करीना  ने खुलासा किया था कि वो 'कहो न प्यार' में काम करने वाली थी, लेकिन किसी कारणों से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी. 

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor Kareena kapoor video Malaika Arora kareena kapoor khan Latest Hindi news The Crew Instagram Post Kareena Kapoor Khan The Crew the crew film
      
Advertisment