करीना कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी पर सैफ का ऐसा था रिएक्शन
करीना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सैफ अली खान के रिएक्शन के बारे में बात की थी. इस दौरान करीना ने बताया कि मेरे घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है, क्योंकि सैफ बहुत ही नॉर्मल और शांत इंसान हैं
करीना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सैफ अली खान के रिएक्शन के बारे में बात की थी. इस दौरान करीना ने बताया कि मेरे घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है, क्योंकि सैफ बहुत ही नॉर्मल और शांत इंसान हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने शनिवार को अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) संग अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर में ये दोनों एक्रोपॉलिस ऑफ एथेंस की ऊंचाई पर खड़े होकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) लिखती हैं, 'एक्रोपॉलिस में मैं और मेरा प्यार. एथेंस 2008.'
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देती हुए एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा लिखती हैं, 'बेबो, मुझे यह तस्वीर काफी पसंद है. खुश रहो.' करीना के एक फैन ने लिखा, 'आप दोनों साथ में प्यारे लगते हो.'
वहीं हाल ही में करीना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सैफ अली खान के रिएक्शन के बारे में बात की थी. इस दौरान करीना ने बताया कि मेरे घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है, क्योंकि सैफ बहुत ही नॉर्मल और शांत इंसान हैं. वो इस बात को सुनकर खुश हुए. हमने ये प्लान नहीं किया था लेकिन ये ऐसा था कि हम जश्न मनाना चाहते थे और हम इसे साथ में काफी इंजॉय भी कर रहे हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी. साल 2016 में उन्होंने अपनी जिंदगी में अपने बेटे तैमूर का स्वागत किया और अब ये दोनों फिर से माता-पिता बनने को तैयार हैं. सैफ की अभिनेत्री अमृता सिंह संग पहली शादी हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं - सारा अली खान और इब्राहिम अली खान.