करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, उनके होने वाले बच्चे के नाम को लेकर भी तमाम तरह की बातें हो रही हैं। ऐसे में करीना ने आने वाले मेहमान के नाम की हिंट दी है।
नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में करीना कपूर ने बताया कि अभी तक दोनों ने बच्चे के नाम के बारे में सोचा नहीं है, लेकिन सैफ को इतिहास में बहुत दिलचस्पी है। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले बच्चे का नाम इतिहास से जुड़ा हो।
करीना ने सैफीना नाम रखने पर कहा कि सैफ को यह बहुत फनी है। शायद इसीलिए वह बच्चे का नाम सैफीना रखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि साल 2007 में करीना की सैफ अली खान से फिल्म 'ओमकारा' के सेट पर नजदीकियां बढ़ी थीं। कुछ दिनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को उन्होंने शादी कर ली। करीना सैफ की दूसरी पत्नी हैं। करीना और सैफ के घर में दिसंबर में नया मेहमान आ सकता है।
Source : News Nation Bureau