Kareena Kapoor के बेटे का 50 लोगों ने किया पीछा, ट्यूशन जा रहा था तैमूर; फिर सैफ ने किया फोन और...

करीना कपूर और सैफ अली खान ने कभी अपने बच्चों को पैप्स और मीडिया से छिपाया नहीं है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब तैमूर ट्यूशन जा रहे थे और उनके पीछे करीब 50 लोगों का जत्था लग गया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Taimur Ali Khan

Taimur Ali Khan ( Photo Credit : Social Media)

Kareena Kapoor Son Taimur Ali Khan: सोशल मीडिया पर जिस तरह सेलेब्स की डिमांड है, वैसे ही स्टारकिड्स की भी काफी ज्यादा डिमांड है. एक दौर था जब  करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और  सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान के लिए पैप्स और लोगों की दीवानगी अलग ही लेवल पर दी. हर रोज पैप्स तैमूर का पीछा किया करते थे.  करीना कपूर और सैफ अली खान ने कभी भी अपने बच्चों को  पैप्स और मीडिया से नहीं छिपाया. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब  तैमूर  ट्यूशन जा रहे थे और उनके पीछे करीब 50 लोगों का जत्था लग गया था. जब सैफ ने क्या कदम उठाया था, चलिए जानते हैं....

Advertisment

पैपराजी ने किया बड़ा खुलासा 

फेमस पैपराजी वरिंदर चावला (Varinder Chawla)  ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तैमूर (Taimur Ali Khan) संग हुई उस घटना का जिक्र किया, जिसके बाद करीना और सैफ दोनों डर गए थे. उन्होंने कहा- 'एक समय था जब करीना-सैफ के बेटे तैमूर की फोटो पोस्ट नहीं करते थे, तो हमारी पोस्ट पर लोगों के कमेंट आते थे कि आज तैमूर की फोटो नहीं आई. लोग सीधा मैसेज करके पूछते थे. ये करीना और सैफ की वजह से हुआ क्योंकि उन्होंने शुरुआत में इसकी परमिशन दी और फिर पैप्स ने इसे जुनूनी पर लेना शुरू कर दिया क्योंकि लोगों को तैमूर की क्यूटनेस पसंद थी.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

तैमूर का 40-50 बाइक सावर ने किया पीछा

वरिंदर चावला ने आगे कहा-  'करीना कपूर ने कभी किसी फोटोग्राफर को मना नहीं किया. हम तैमूर को घर के बाहर देख लेते थे और उन्हें भी कोई आपत्ति नहीं थी. डिमांड बढ़ गई थी हम क्या करते, फिर 24 घंटे उसका पीछा करना शुरू कर दिया. वह स्कूल, ट्यूशन,खेलने जहां भी जाता तो उसके पीछे जाते थे.  बच्चे की पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब करनी शुरू कर दी थी. एक बार तैमूर ट्यूशन जा रहा था. मैंने देखा तब 40-50 लोग बाइक पर उसके पीछे लग गए. मैं देखकर हिल गया, फिर किसी ने कहा आगे का तमाशा देखिए. तब कोई गेट पर चढ़ गया, किसी ने गाड़ी घेर ली जैसे अटैक ही कर देंगे. मैं देखकर डर गया और कहा ये गलत है.' 

सैफ अली खान ने किया रिक्वेस्ट

इस घटना के बारे में सैफ अली खान को भी पता चला था. जिसके बाद उन्होंने सभी पैप्स को फोन करके ऐसा नहीं करने को कहा.  सैफ ने कहा- 'बच्चे के स्कूल और ट्यूशन के पीछे मत जाओ.' उसके बाद से मैंने तय कर लिया था कि किसी भी सेलेब की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं दूंगा, एक बाउंड्री सेट करना बेहद जरूरी है. उनकी भी एक प्राइवेट लाइफ है.' इसके बाद से हमने दूबारा ऐसा नहीं किया. बता दें, करनी और सैफ का एक और बेटा है जहांगीर अली खान, लेकिन उन्हें पैप्स ने इतना ज्यादा कवर नहीं किया था. तैमूर के बाद ये चीजें कम होने लग गई थी.

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor Saif Ali Khan बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Entertainment News Taimur Ali Khan
      
Advertisment