सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ बेटा तैमूर तो करीना कपूर ने दिया करारा जवाब

'वीरे द वीडिंग' की अभिनेत्री अरबाज खान के चैट शो 'पिंच' में एक ऑनलाइन कमेंट दिखा रही थी, जिसमें लिखा था, 'तैमूर भूखा मर रहा है'

'वीरे द वीडिंग' की अभिनेत्री अरबाज खान के चैट शो 'पिंच' में एक ऑनलाइन कमेंट दिखा रही थी, जिसमें लिखा था, 'तैमूर भूखा मर रहा है'

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ बेटा तैमूर तो करीना कपूर ने दिया करारा जवाब

तैमूर अली खान (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर अपने बेटे तैमूर अली खान के ट्रोल होने के बाद, अभिनेत्री करीना कपूर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है सोशल मीडिया प्रयोगकर्ताओं ने ट्रोल किया था कि तैमूर को देख कर लग रहा है कि वह भूख से मरा जा रहा है और करीना अच्छी मां नहीं है

Advertisment

'वीरे द वीडिंग' की अभिनेत्री अरबाज खान के चैट शो 'पिंच' में एक ऑनलाइन कमेंट दिखा रही थी, जिसमें लिखा था, 'तैमूर भूखा मर रहा है'

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' ने पहले हफ्ते कमाए इतने करोड़

करीना ने कहा, 'लेकिन वो भूखा नहीं मर रहा है वास्तव में, मुझे लगता है कुछ ज्यादा ही खा रहा है आजकल मोटा लग रहा है'

अभिनेता सैफ अली खान से शादी करने वाली अभिनेत्री करीना ने भारत में पापराज्जी संस्कृति के बढ़ने पर भी चिंता जताई उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे लोग उसके दो वर्षीय बेटे तैमूर की जिंदगी में इतनी रुचि ले सकते हैं

करीना ने कहा, 'मीडिया को देखो, उन लाइटों को देखो..आश्चर्य है मीडिया क्या कर रहा है कई बार वे अपनी सीमा को लांघ देते हैं. खासकर जब तैमूर की बात आती है वह क्या खा रहा है? वह कहां जा रहा है?. .मीडिया लगातार उसका पीछा कर रहा है कभी-कभी यह चलता है, लेकिन प्रतिदिन?'

उन्होंने कहा, 'वह केवल दो वर्ष का है उसे उसकी जिंदगी जीने देना चाहिए'

Source : IANS

Kareena Kapoor Taimur Ali Khan
      
Advertisment