करीना कपूर के आगे हार गए सैफ अली खान, वायरल हुआ ये वीडियो

करीना कपूर और सैफ अली खान 'सैफीना' के नाम से मशहूर है। बॉलीवुड का यह कपल अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस बार दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।

करीना कपूर और सैफ अली खान 'सैफीना' के नाम से मशहूर है। बॉलीवुड का यह कपल अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस बार दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
करीना कपूर के आगे हार गए सैफ अली खान, वायरल हुआ ये वीडियो

करीना और सैफ (इंस्टाग्राम)

करीना कपूर और सैफ अली खान 'सैफीना' के नाम से मशहूर है। बॉलीवुड का यह कपल अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस बार दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।

Advertisment

यह वीडियो एक कमर्शियल एड का है। इसमें करीना और सैफ शुरू में कन्फ्यूज दिखाई दे रहे हैं। वह ट्रिप के लिए किसी जगह की तलाश कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को कई ऑप्शन भी बताते हैं। फिर करीना की नजर सबसे सही डील पर पड़ती है और सैफ उनके आगे हार मान लेते हैं।

ये भी पढ़ें: 'वीरे दी वेडिंग' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने कमाए 36 करोड़ से ज्यादा

इस एड की शूटिंग की कई फोटोज पहले ही वायरल हो गई थीं।

My Saifsbebo 😍

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on Jun 20, 2018 at 2:54pm PDT

इन दिनों यह कपल बेटे तैमूर अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहा है। करिश्मा कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें कपूर खानदान लंदन में मस्ती करता दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: ... जब 'रील और रियल' संजय दत्त से मिले ऋषि कपूर

#familylunch🥢 missing taimur ❤️ #londondiaries🇬🇧

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Jun 20, 2018 at 9:33am PDT

With these lovelies ❤️ #londondiaries🇬🇧 #summertime

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Jun 13, 2018 at 8:57am PDT

#twinning👯 in @balenciaga #sisterswag #onpoint🎯 #sistersquad #londondiaries🇬🇧

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Jun 20, 2018 at 9:41am PDT

फिल्मों की बात करें तो 1 जून को करीना की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। खबरों की मानें तो अब वह निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में नजर आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: योग के बाद अब अमेरिका की आयुर्वेद में बढ़ रही है दिलचस्पी

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor Saif Ali Khan
Advertisment