करीना कपूर और सैफ अली खान का रोमांचक मैच , जानिए किसकी हुई जीत  

करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे करीना पटौदी पैलेस में अपने पति के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं.

करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे करीना पटौदी पैलेस में अपने पति के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Capturegdh  1

करीना कपूर और सैफ अली खान( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान,अभिनेत्री करीना कपूर वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहते हैं, लेकिन आज उनकी इस पोस्ट ने सबका दिल जीत लिया है. हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे करीना पटौदी पैलेस में अपने पति के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान का जोड़ा सबसे फिट बॉलीवुड जोड़ो मे से एक हैं, और आज इस वीडियो को देख कर स्पष्ट हो गया कि उनके फिट रहने की वजह केवल जिम वर्कआउट या योग ही नही बल्कि स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी हैं.

जानिए क्या है वीडियो में 

Advertisment

करीना कपूर के द्वार पोस्ट की गई लेटेस्ट वीडियो में करीना कपूर और सैफ अली खान का रोमांचक मैच देखने को मिल रहा हैं, करीना कपूर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं कि  'हसबैंड के साथ कुछ मंडे स्पोर्ट्स... नॉट बैड'.  इसी पोस्ट मे वह अपनी फ्रेंड अमृता अरोड़ा को टैग कर लिखती हैं कि- अमू, क्या तुम गेम के लिए रेडी हो? इसी पर जवाब देते हुए अमृता अरोड़ा लिखती है कि-'हा हा हा, तुम हमारे साथ खेल सकती हो करीना' .

क्या क्या आई हैं पोस्ट पर कमेंट 

वहीं करीना की इस पोस्ट पर फैंस ने जम कर प्यार दिखाया हैं, कुछ ने उनकी फिटनेस की तारीफ की तो कुछ की निगाहें पीछे मौजूद उनके बंगले पर टिकी थीं. यही नही करीना की इस वीडियो पर उनकी ननद सोहा अली खान ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा हैं कि- मुझे अमृता अरोड़ा के बारे में तो नहीं पता लेकिन मैं जरूर तैयार हूं.

HIGHLIGHTS

  • करीना कपूर ने पति के साथ खेला मैच
  • वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 
  • करीना ने वीडियो में अपनी दोस्त को किया टैग

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor bollywood-actress Saif Ali Khan latest entertainment
Advertisment