/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/24/kareenakapoor-27.jpg)
Kareena Kapoor
सोशल मीडिया पर फोटोज या वीडियोज को वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। यही वजह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) जब सफेद साड़ी पहनकर एक इवेंट में शामिल हुईं तो उनकी फोटोज इंटरनेट पर ट्रेंड होने लगीं। इस लुक में करीना इतनी ग्लैमरस नजर आ रही हैं कि फैंस उनसे नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं।
इस इवेंट में करीना कपूर के अलावा कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, जायरा वसीम और सुनील ग्रोवर भी नजर आएं।
ये भी पढ़ें: #Nickyanka: अपनी शादी में हेलिकॉप्टर से एंट्री मारेंगी प्रियंका चोपड़ा! ऐसे हो रही है तैयारी
वहीं, इवेंट में करीना की अदाएं देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया। स्मोकी आई और मेसी हेयरस्टाइल में करीना को देख सभी की निगाहें उन पर थम गईं।
गौरतलब है कि बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना जिम में जमकर पसीना बहाती हैं। एक्सरसाइज की वजह से ही उन्होंने खुद को फिर से फिट कर लिया है।
ये भी पढ़ें: #MeToo: केट शर्मा ने सुभाष घई पर लगाया था यौन शोषण का आरोप, केस लिया वापस
Source : News Nation Bureau