करीना ने किया खुलासा, पहले ये रखा था 'तैमूर' का नाम

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का बेटा 'तैमूर' अपने क्यूट लुक के कारण इंटरनेट की सनसनी बन चुका है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
करीना ने किया खुलासा, पहले ये रखा था 'तैमूर' का नाम

तैमूर के साथ करीना (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का बेटा 'तैमूर' न सिर्फ अपने क्यूट लुक के कारण इंटरनेट की सनसनी बन चुका है, बल्कि उसका नाम भी काफी चर्चा में रहा है। करीना ने बताया कि पहले उसका नाम 'फैज' रखा जा रहा था।

Advertisment

करीना ने यह बातें इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दौरान कही, जिसमें वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ शनिवार को शामिल हुई।

पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या मीडिया की बहुत अधिक दखलअंदाजी से उनका निजी जीवन प्रभावित हो रहा है, खासतौर से जिस प्रकार से उनके बेटे के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।

ये भी पढ़ें: तैमूर और इनाया के स्टारडम से परेशान हैं सोहा!

करीना ने कहा, 'बेशक, ट्रोलिंग चल रही थी, लेकिन उसी दौरान बहुत सारे लोग हमारे समर्थन में भी थे। वे ट्रोल्स हमारे लिए महत्व नहीं रखते।'

उन्होंने कहा, 'जिस दिन मैं डिलिवरी के लिए अस्पताल गई। मैंने सैफ से बात की तो उसने 'फैज' नाम सुझाया। उसने कहा, 'बेबो, यह ज्यादा काव्यात्मक, ज्यादा रोमानी नाम है।' मैंने कहा, 'तैमूर का मतलब फौलाद होता है और अगर मैं बेटे को जन्म दूंगी, तो मेरा बेटा योद्धा होगा, मैं एक फौलाद को पैदा करूंगी।' और हां, मैंने गर्व के साथ ऐसा ही किया।'

यह पूछे जाने पर कि उनके बेटे को मिल रहे मीडिया की सुर्खियां उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा, 'नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है कि तैमूर के हर कदम की निगरानी की जाए और लोग तो उसके हेयर स्टाइल से लेकर अन्य चीजों की चर्चा करते हैं। मेरा मतलब है कि वह अभी केवल 14 महीने का है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसे कैसे रोकूं। मुझे लगता है कि वह कैमरे से ज्यादा परिचित हो रहा है। वह सीधे कैमरे की तरफ देखता है।'

ये भी पढ़ें: आयुर्वेदिक दवाएं दिला सकती है डायलिसिस से छुटकारा, शोध में हुआ खुलासा

Source : IANS

Kareena Kapoor Taimur Ali Khan
      
Advertisment